केनरा बैंक की ओर से की गई ब्याज कटौती
– केनरा बैंक ने अपनी रेपो से जुड़ी लोन दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है
– बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में भी 0.20 फीसदी की कटौती की है
– नए खुदरा लोन (होम, एजुकेशन, ऑटो) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों को दिया गया लोन आरएलएलआर से जुड़ा है
Unlock 1.0 में पहली बार बढ़े Petrol Diesel Price, जानिए आपके शहर में कितनी हो गइै है कीमत
Bank of India
– बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है
– BOI के इस कदम के बाद अब होम लोन ऑटो लोन और MSME को दिये जाने वाले सभी प्रकार का लोन सस्ता हो गया है
– बैंक की नई ब्याज दरें लागू होने के बाद अब एक साल की अवधि के लोन पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 फीसदी रह जाएगा, फिलहाल यह 7.95 फीसदी है
– छह महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 7.60 फीसदी और मासिक लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी होगी
UCO Bank
– यूको बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद नई दर 6.90 फीसदी हो गया है
– अब खुदरा और MSME लोन 0.40 फीसदी सस्ता हो गया है
– बैंक ने डिपॉजिट रेट्स में बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है
IRDAI का फरमान, अगर नहीं लिया LEI code तो नहीं मिलेगा कर्ज
Union Bank of India
– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती के बाद नई दर घटकर 6.80 फीसदी हो गई है.
– नई दरें 1 जून 2020 से लागू हो गई है.
– विभिन्न स्कीम्स के लिए प्रभावी दरें उत्पाद के लिए EBLR प्लस प्रीमियम/डिस्काउंट पर होंगी