scriptBudget 2021: बजट में हो सकता है एक नेशनल बैंक का ऐलान, इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी नई उड़ान | Budget 2021: Govt may announce national bank for infra financing | Patrika News
फाइनेंस

Budget 2021: बजट में हो सकता है एक नेशनल बैंक का ऐलान, इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी नई उड़ान

बजट में सरकार इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए अलग से एक बैंक बनाने का ऐलान भी कर सकती है।
जिसका नाम नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (National Bank for Financing lnfrastructure and Development Bill, 2020) हो सकता है।

Jan 25, 2021 / 05:12 pm

Vivhav Shukla

Budget 2021: कोरोना महामारी के बीच देश का आने वाला बजट बेहद अहम है। इस बजट से आम लोगों को काफी राहत की उम्मीद है। सरकार देश कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई तरह की घोषणाएं कर सकती है। वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Infrastructure Projects) के लिए भी इस बजट में बहुत कुछ होने वाला है।

Budget 2021: रियल एस्टेट सेक्टर को इस बार के बजट से है बहुत उम्मीदें, जानिए क्या हैं डिमांड्स

नए बैंक का हो सकता है ऐलान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के बजट में सरकार इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए अलग से एक बैंक बनाने का ऐलान भी कर सकती है।जिसका नाम नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (National Bank for Financing lnfrastructure and Development Bill, 2020) हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल बैंक के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी (Authorized Captial) का भी प्रावधान संभव है, जबकि 20 हजार करोड़ रुपये का Initial Paid Up Capital हो सकता है।माना जा रहा है कि इस बैंक के अस्तित्व में आने से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के पूरा होने में पहलेे से कई गुना तेजी आएगी साथ ही फंड की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

केंद्रीय बजट 2021: व्यापारियों की सरकार से गुहार, GST में कटौती मिले इस बार


नए बैंक के लिए बनेंगे नए नियम

सूत्रों की माने तो इस बैंक के लिए सरकार अलग तरीके के नियम भी लाएगी इसमें इंश्योरेंस फंड्स, प्रोविडेंड फंड , और पेंशन के लिए बैंक में एक तय रकम रखना जरूरी हो सकता है। मीडिया खबरों के अनुसार सरकार द इंडिया इन्फ्रास्ट्र्क्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (the lndia lnfrastructure Finance Company Ltd.) को रिप्लेस कर के इस नए बैंक को लाने जा रही है। इस नए बैंक को ज्यादा पावर होंगे और अपने अधिकार होंगे।

बता दें इस बैंक के जरिए बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लंबी अवधि के लिए फाइनेंस किया जाएगा। साथ ही ये बैंक प्रोजेक्ट्स की रिस्ट्रक्चरिंग और फाइनेंशियल क्लोजर की सुविधा भी देगा। सरकार ने अगले 5 साल में इसपर 11.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ywchr

Hindi News / Business / Finance / Budget 2021: बजट में हो सकता है एक नेशनल बैंक का ऐलान, इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी नई उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो