PM Svanidhi Yojana: बिना किसी डॉक्यूमेंट के मिलेगा 10 हजार का Loan, ऐसे उठाएं फायदा
कहां कर सकते हैं निवेश?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ( Pradhan Mantri Vayandan Yojana )
प्रधानमंत्री वय वंदना ( PMVVY 2020 ) सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में एकमुश्त पैसा देकर आप प्रति माह 10 हजार रुपये तक की मासिक पेंशन पा सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस स्कीम की डेडलाइन 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि योजना में निवेश पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पति और पत्नी दोनों 15-15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। हर महीने, 3 और 6 महीने या 1 साल में भुगतान का विकल्प है।
POMIS: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत मिनिमम 1000 रुपये के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इस योजना में आपको इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है। दो या तीन व्यक्ति एक संयुक्त खाता खोल सकते हैं। जिसमें सभी खाताधारकों की समान हिस्सेदारी होगी। एकल खातों को संयुक्त खातों में भी परिवर्तित किया जा सकता है। संयुक्त खाताधारकों के लिए, सीमा 9 लाख रुपये है। इस योजना में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप फिर से निवेश कर सकते हैं।