यह भी पढ़ेंः- Reliance के Retail Business पर Corona Impact, जानिए कितना हुआ नुकसान
5 रविवार और दो शनिवार
अगस्त के महीने में 5 रविवार हैं। जोकि 2, 9, 16, 23 और 30 पड़ रहे हैं। इन तमाम दिनों में बैंकों के अवकाश रहने वाले हैं। वहीं 8 और 16 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार भी होगा है। इन दोनों दिनों में बैंकों में अवकाश रहेगा। यानी इन सातों दिनों में तो बैंक पूरे देश में बंद रहने वाले हैं। वहीं इस महीने में काफी त्योहार और इवेंट्स भी आने वाले हैं। जिनकी वजह से पूरे देश और कुछ राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ेंः- सरकार का China को एक और झटका, Colour TV के Import पर लगाया Ban
इन तारीखों में बैंक इन कारणों से रहेंगे बंद
1 अगस्त: देश के अधिकतर राज्यों में ई-उल-अदहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
3 अगस्त: रक्षा बंधन के कारण अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त: भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में बैंक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बंद रहेंगे।
12 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त: इम्फाल में बैंक पैट्रियट डे के कारण बंद रहेंगे।
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त: गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेवा के तीथ के लिए बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त: तीज के लिए गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
22 अगस्त: अहमदाबाद, बेलापुर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक गणेश चतुर्थी के लिए बंद रहेंगे।
29 अगस्त: जम्मू, रांची और श्रीनगर में बैंक कर्मा पूजा / आशूरा के लिए बंद रहेंगे।
31 अगस्त: इंद्र जात्रा/थिरुवोनम के लिए गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।