‘अपना घर ड्रीम्स’ योजना का लाभ लेने के आवेदक को दस्तावेज के रूप में सिर्फ पैन और आधार देना होगा। इसके अलावा 6 महीने के बैंक खाते का ब्योरा देना होगा। अगर आपको पांच लाख रुपए तक का लोन चाहिए तो आपके खाते में न्यूनतम 1500 रुपए बैलेंस होना चाहिए। वहीं जबकि 5 लाख रुपये से अधिक के कर्ज के लिए न्यूनतम 3000 रुपए खाते में होने चाहिए। इस स्कीम में बैंक की ओर से अधिकतम 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। आईसीआईसीआई की इस स्कीम से लोने लेने पर आप प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का भी लाभ उठा सकते हैं। इसमें आवेदक अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।