ये भी पढ़ें: सपनों में दिखने वाली ये चीजें देती हैं संकेत, बरसने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा, आप होने वाले हैं मालामाल
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023 इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का अशुभ साया, यहां जानें कैसे होगी भोलेनाथ की पूजा
विजया एकादशी तिथि Vijaya Ekadashi Vrat tithi
विजया एकादशी का व्रत फाल्गुन कृष्ण एकादशी को रखा जाता है। फाल्गुन कृष्ण एकादशी की तिथि 16 फरवरी को सुबह 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगी और 17 फरवरी की रात 2 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के चलते विजया एकादशी का व्रत 16 फरवरी को ही रखा जाएगा।
शुभ मुहूर्त Vijaya Ekadashi Vrat shubh muhurt
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से, दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 27 मिनट से, दोपहर 3 बजकर 12 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त- शाम 6 बजकर 9 मिनट से, शाम 6 बजकर 35 मिनट तक।
ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2023 : शुक्र गोचर से बनने वाला है मालव्य राजयोग, इन राशियों को मिलने वाला है बेशुमार पैसा
ये भी पढ़ें: Ashth Laxmi Yog 2023 बनने जा रहा है अष्टलक्ष्मी राजयोग, इस योग में बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, इन राशियों को होगा मुनाफा ही मुनाफा
विजया एकादशी पर जरूर करें दान Vijaya Ekadashi Vrat
विजया एकादशी व्रत के साथ दान का महत्व भी जुड़ा है। माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत करने से स्वर्ण दान, भूमि दान, अन्नदान और गौदान से अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। जीवन में दान का प्रभाव ऐसा है कि इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। एक्सपट्र्स की मानें तो दान करते समय यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो यह लाभकारी होता है। जैसे….
– दान कभी भी किसी दबाव में आकर नहीं देना चाहिए।
– जो भी वस्तुएं दान में दी जाएं वो अच्छी गुणवत्ता वाली हों।
– दान कभी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं देना चाहिए जो, कुपात्र हो।
– दान में कभी भी मांस, मदिरा आदि वस्तुएं न दें।
– कुंडली में जो ग्रह महत्वपूर्ण हों, उनका दान कभी न करें।
– दान देते समय मन में हमेशा ये भाव रखें कि ये वस्तु ईश्वर की दी हुई हैं और ये सेवा या दान मैं ईश्वर को ही कर रहा हूं।
– माना जाता है कि यदि इन बातों को ध्यान में रखकर दान किया जाए, तो धन, वैभव और संपन्नता मिलती है।