script7 सितंबर को होगी गणेश स्थापना, जानें देश के प्रमुख शहरों में मध्याह्न पूजा का मुहूर्त और कब होगा गणपति प्रतिमा विसर्जन | Kab Hai Ganesh Chaturthi Ganesha Puja Ganesha Sthapana Muhurt Ganesha Visarjan date auspicious time of midday ganapati worship in major cities when Ganpati idol be immersed | Patrika News
त्योहार

7 सितंबर को होगी गणेश स्थापना, जानें देश के प्रमुख शहरों में मध्याह्न पूजा का मुहूर्त और कब होगा गणपति प्रतिमा विसर्जन

Kab Hai Ganesh Chaturthi: पार्वती नंदन गणेश की दस दिवसीय पूजा गणेशोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर को होगी। इस दौरान देश भर में भक्त बुद्धि समृद्धि और सौभाग्य के देवता गणपति का जन्मोत्सव मनाएंगे। इसके लिए पहले दिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न के समय प्रतिमाओं की स्थापना कर दस दिनों तक पूजा अर्चना करेंगे। अनंत चतुर्दशी को पूजा अर्चना के बाद गणेशजी को विदा करेंगे। आइये जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में मध्याह्न पूजा का समय क्या होगा ..

भोपालAug 19, 2024 / 07:15 pm

Pravin Pandey

Kab Hai Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी 2024

दोपहर में क्यों करते हैं गणेशजी की पूजा

Kab Hai Ganesh Chaturthi: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर मध्याह्न यानी दोपहर में हुआ था और यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अगस्त या सितंबर महीने में पड़ती है। इसी कारण भक्त गणेश चतुर्थी को मध्याह्न के समय ही गणेशजी की पूजा अर्चना करते हैं।
इसके लिए धूमधाम से पंडालों में गणेशजी की नाचते गाते प्रतिमा लाते हैं, पूजा कर उसकी स्थापना करते हैं। फिर अनंत चतुर्दशी तक पूजा अर्चना कर जुलूस की शक्ल में विदाई देते हैं और सरोवर झील में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesha Visarjan) करते हैं है। आइये जानते हैं गणेश चतुर्थी यानी गणेश की स्थापना मुहूर्त, गणेश विसर्जन का समय, और देश के प्रमुख शहरों में गणेश प्रतिमा विसर्जन का समय …

कब है गणेश चतुर्थी

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभः 06 सितम्बर 2024 को दोपहर 03:01 बजे
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समापन समयः 07 सितम्बर 2024 को शाम 05:37 बजे
गणेश चतुर्थीः शनिवार 7 सितम्बर 2024 को
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्तः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे
अवधिः 02 घण्टे 29 मिनट्स
गणेश विसर्जनः मंगलवार 17 सितम्बर 2024 को
एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः दोपहर 03:01 बजे से 6 सितंबर रात 08:20 बजे तक
अवधिः 05 घण्टे 20 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः सुबह 09:23 बजे से रात 08:51 बजे तक
अवधिः11 घण्टे 29 मिनट
ये भी पढ़ेंः

Kumbh Masik Rashifal September: सितंबर में न करें कोई बड़ी डील, मासिक कुंभ राशिफल में जानें अपना लक

देश के प्रमुख शहरों में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मुहूर्त

पुणे: सुबह 11:18 बजे से दोपहर 01:47 बजे तक
नई दिल्लीः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक
चेन्नईः सुबह 10:53 बजे से दोपहर 01:21 बजे तक
जयपुरः सुबह 11:09 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक
हैदराबादः सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:28 बजे तक
गुरुग्रामः सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:35 बजे तक
major cities ganesh sthapana muhurt

चंडीगढ़ः सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:36 बजे तक
कोलकाताः सुबह 10:20 बजे से दोपहरा 12:49 बजे तक
मुंबईः सुबह 11:22 बजे से दोपहर 01:51 बजे तक
बेंगलुरूः सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:31 बजे तक
अहमदाबादः सुबह 11:23 बजे से दोपहर 01:52 बजे तक
नोएडाः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे तक
major cities ganesha sthapana muhurt including gurugram

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / 7 सितंबर को होगी गणेश स्थापना, जानें देश के प्रमुख शहरों में मध्याह्न पूजा का मुहूर्त और कब होगा गणपति प्रतिमा विसर्जन

ट्रेंडिंग वीडियो