इसी दिन से गणेश जी की पूजा का दस दिवसीय उत्सव गणेशोत्सव या गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू होता है, यह उत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न होता है। इस दिन गणेश जी की प्रतिमा की विदाई होती है, जिसे गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु धूम-धाम से सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जित करते हैं।
कब है गणेश चतुर्थी
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभः 06 सितम्बर 2024 को दोपहर 03:01 बजेभाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समापन समयः 07 सितम्बर 2024 को शाम 05:37 बजे
गणेश चतुर्थीः शनिवार 7 सितम्बर 2024 को
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्तः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे
अवधिः 02 घण्टे 29 मिनट्स
एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः दोपहर 03:01 बजे से 6 सितंबर रात 08:20 बजे तक
अवधिः 05 घण्टे 20 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः सुबह 09:23 बजे से रात 08:51 बजे तक
अवधिः11 घण्टे 29 मिनट