कब है अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया यानी अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत इस बार 10 मई को सुबह 4.17 बजे होगी और इस तिथि का समापन 11 मई को रात 2.50 बजे होगा। इसलिए अक्षय तृतीया 10 मई शुक्रवार को मनाई जाएगी।अक्षय तृतीया खरीदारी का मुहूर्त और 6 शुभ योग
पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पूजन मुहूर्त 10 मई को सुबह 5.33 बजे से लेकर दोपहर 12.18 बजे तक है। इस मुहूर्त में ही सोना या चांदी की खरीदारी करना शुभ है। इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन इस बार दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस बार अक्षय तृतीया पर धन योग, गजकेसरी योग, शुक्रादित्य योग, रवि योग, शश योग और सुकर्मा योग का निर्माण होगा, जो कि बेहद शुभ संयोग है।पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शनि शश राजयोग का निर्माण करेंगे. मंगल और बुध की युति से मीन में धन योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा बृहस्पति और चंद्रमा की वृषभ राशि में उपस्थिति गजकेसरी योग का निर्माण करेगी।
अक्षय तृतीया पूजा विधि
- जो व्यक्ति इस दिन व्रत रख रहा है, उसे सुब उठकर स्नान करने के बाद पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।
- अब घर में विष्णु जी की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं और तुलसी, पीले फूलों की माला चढ़ाएं।
- इसके बाद धूप और घी की बाती का दीपक जलाएं और पीले आसन पर बैठकर पूजा करें।
- विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा का पाठ करें और विष्णु जी की आरती करें।
- किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान दें या भोजन कराएं।