फतेहपुर में जीजीआईसी की छात्राओं से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत, 20 छात्राएं घायल
Fatehpur road accident फतेहपुर में हुए दर्दनाक हादसे में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एक छात्रा की मौत हो गई। घटना के समय बस शैक्षणिक टूर पर आईआईटी कानपुर जा रहा था। घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर कानपुर में भर्ती कराया गया।
Fatehpur road accident फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 20 छात्राएं, शिक्षक और शिक्षिका घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर छात्राओं को हैलेट रेफर कर दिया गया। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल 12 छात्राओं के साथ दो शिक्षिका और एक शिक्षक को रेफर किया गया है। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई है। घटना औंग थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से छात्राओं को लेकर बस आईआईटी कानपुर जा रही थी। अभी बस औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास पहुंची थी कि ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर से टकरा गई। जिससे मौके पर कोहराम मच गया। आईटीबीपी के जवानों ने घायल छात्राओं को बस से बाहर निकाला। इसी बीच स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल 12 छात्राओं व दो शिक्षिका, एक शिक्षक को कानपुर रेफर कर दिया। गया जहां एक छात्रा की मौत हो गई।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिंदकी थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को लेकर बस आईआईटी कानपुर जा रहा था। ओवरटेक करने के चक्कर में बस ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें 12 छात्राएं, दो शिक्षिका और एक शिक्षक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को हैलेट में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान एक घायल छात्रा की मौत हो गई है। बाकी का उपचार चल रहा है। जो खतरे से बाहर हैं। बस में करीब 60 लोग सवार थे। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News / Fatehpur / फतेहपुर में जीजीआईसी की छात्राओं से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत, 20 छात्राएं घायल