scriptडीएम ने लेखपाल को मौके पर किया सस्पेंड और दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या हैं पूरा मामला | Fatehpur DM suspended the accountant on the spot and gave strict warni | Patrika News
फतेहपुर

डीएम ने लेखपाल को मौके पर किया सस्पेंड और दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या हैं पूरा मामला

IAS अधिकारी सी इंदुमती ने राजस्व विभाग की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए लेखपाल को सस्पेंड कर दिया।

फतेहपुरJan 10, 2024 / 09:54 am

Pravin Kumar

fatehpur_dm__2.jpg
यूपी के फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र में भू-अधिग्रहण में संलग्न रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ डीएम सी इंदुमती ने लेखपाल निलंबित कर दिया। उन्होंने राजस्व विभाग की शिकायतों के तीव्र विस्तार पर असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) के खिलाफ आलोचना की, और कठोर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने चेताया किया कि यदि अवैध कब्जे के मामले सरकारी जमीनों पर पाए जाते हैं, तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, और उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
एक विशेष जनसम्पर्क दिवस पर, औंग कस्बा के निवासी वेदव्रत ने डीएम को सूचित किया कि हनुमान मंदिर की जमीन पर अधिकारियों के संपर्क में आने वाले अवैध व्यापारियों ने दुकानें खोल ली हैं। वह कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। डीएम ने लेखपाल को आदेश दिया कि मामले की विस्तृत जानकारी दी जाए, पर जब वह सतर्कता और उत्तरदायित्वपूर्ण जवाब नहीं प्राप्त कर पाया, तो उन्होंने लेखपाल की स्थिति को स्थाई रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया। यह भी बताया जाता है कि एक और हनुमान मंदिर की जमीन पर भी अवैध कब्जा है।

Hindi News / Fatehpur / डीएम ने लेखपाल को मौके पर किया सस्पेंड और दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या हैं पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो