scriptफतेहपुर लोकसभा में साध्वी निरंजन ज्योति ने ने मारी बाजी, बसपा प्रत्याशी को 198205 मतों से हराया | BJP Candidate Sadhvi Niranjan Jyoti win from Fatehpur Lok sabha seat | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर लोकसभा में साध्वी निरंजन ज्योति ने ने मारी बाजी, बसपा प्रत्याशी को 198205 मतों से हराया

इस सीट पर रोचक था मुकाबला

फतेहपुरMay 24, 2019 / 03:31 pm

sarveshwari Mishra

Sadhvi Niranjan Jyoti

Sadhvi Niranjan Jyoti

फतेहपुर. लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की फतेहपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जीत दर्ज की। साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा प्रत्याशी सुखदेव राजभर को 198205 मतों से हराकर जीत हासिल की है।
इस सीट पर रोचक था मुकाबला

इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिला। जहां साध्वी निरंजन ज्योति पहले रुझान से ही आगे थी वही बसपा प्रत्याशी भी दूसरे स्थान पर थे। लेकिन निरंजन ज्योति ने 563715 वोट पाकर बाजी मार ली। वहीं बसपा प्रत्याशी सुखदेव राजभर को कुल 367835 वोट मिले।
इस सीट पर पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले गए थे। इस सीट पर 55.99% मतदान हुआ था। 2014 के चुनाव में यहां 58.55 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार फतेहपुर से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। बीजेपी की तरफ से निरंजन ज्योति की प्रतिष्ठा दांव पर थी तो कांग्रेस की तरफ से राकेश सचान मैदान में रहे। सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से यहां बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा चुनौती दे रहे थे।
2014 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर संसदीय सीट पर 58.55 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बसपा के अफजाल सिद्दीकी को एक लाख 87 हजार 206 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी।

Hindi News / Fatehpur / फतेहपुर लोकसभा में साध्वी निरंजन ज्योति ने ने मारी बाजी, बसपा प्रत्याशी को 198205 मतों से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो