Wedding Look Hacks: 1. सिलाई और फिटिंग पर ध्यान दें
शादी के शोर-शराबे में अक्सर दुल्हन अपने लहंगे या साड़ी के ब्लाउज को जल्दी-जल्दी में चेक करती है। यही वजह है कि कई बार सिलाई में समस्या या फिटिंग की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता हैं। इसलिए हर दुल्हन को समय निकालकर सिलाई और फिटिंग को अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए और एक-दो बार पहनकर देख लेना चाहिए, ताकि शादी के दिन लुक को निखारने में कोई परेशानी नहीं हो और आप सबसे खूबसूरत दिखें। 2. चूड़ियां और कंगन सही साइज में लें
शादी में चूड़ा पहनना काफी ट्रैंड में हैं। चूड़ियां और कंगन हर दुल्हन की पहली पसंद होती है। मार्केट में चूड़ा और कंगन खरीदते समय इसके सही साइज का ध्यान रखें। कलाई के पास की चूड़ियां छोटी और ऊपर की बड़ी होनी चाहिए। इसके अलावा कलीरे का पूरा सेट होना चाहिए। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
कीर्ति सुरेश की 6 गॉर्जियस साड़ियां, जो हर ब्राइडल फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट 3. मेहंदी का डिजाइन पहले से तय करें
शादी के दिन हाथों में मेहंदी न लगे ऐसा हो ही सकता। मेहंदी का डिजाइन भी दुल्हन के लुक का अहम हिस्सा होता है। आप इसे पहले से तय करके मेहंदी वाले को बता दें और अपनी पसंद का डिजाइन लगवाएं। जिस डिजाइन को आप पसंद किये हैं उसको एक बार कुछ दिन पहले अपने हाथ में लगा कर देख लें, ताकि शादी के दिन कोई समस्या न हो।
4. फैंसी लॉन्जरी की फिटिंग चेक करें
फैंसी और खूबसूरत लॉन्जरी हर दुल्हन को पहनने का मन करता है, लेकिन यह जरूरी है कि उसकी फिटिंग भी सही हो। कभी-कभी हम सिर्फ डिजाइन पर ध्यान देते हैं और फिटिंग नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बाद में अच्छा नहीं महसूस होता है। इसलिए, लॉन्जरी की फिटिंग का ख्याल रखें और पहले से इसे अच्छे से चेक कर लें।
यह भी पढ़ें:
सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स 5. सैंडल और जूते आरामदायक हों
ब्राइडल शूज और सैंडल्स बहुत महंगे होते हैं, लेकिन जरूरी है कि इसे खरीदते समय आप उनकी फिटिंग को देखें और पहनकर चल लें। नए जूते या सैंडल कभी-कभी चुभने लगते हैं। इसलिए शादी से पहले इनकी फिटिंग चेक करें और साथ में बैंडऐड भी रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके।