scriptहर फंक्शन में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Ruhani Sharma की साड़ियों से लें टिप्स | Ruhani sharma saree tips saree to wear in function to Be center of attraction in wedding ceremony | Patrika News
फैशन

हर फंक्शन में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Ruhani Sharma की साड़ियों से लें टिप्स

Ruhani Sharma: अपनी शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो रूहानी शर्मा की साड़ियों से टिप्स ले सकती हैं।

मुंबईDec 06, 2024 / 12:07 pm

Nisha Bharti

Ruhani Sharma

Ruhani Sharma

Ruhani Sharma : तमिल फिल्म कदेसी बेंच कार्थी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तेलुगु एक्ट्रेस और मॉडल रूहानी शर्मा ने नुटोक्का जिल्लाला अंडागाडू और द फर्स्ट केस जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है। इसके साथ ही वह कई हिट पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आ चुकी हैं।
रियल लाइफ में भी रूहानी शर्मा (Ruhani Sharma) का स्टाइल बेहद ही खूबसूरत है। खासकर साड़ी पहनने का उनका तरीका हर किसी को अट्रैक्टिव करता है। अगर आप भी अपने एथनिक लुक में कुछ नया ऐड करना चाहती हैं तो रूहानी शर्मा के साड़ी स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी (Organza Green Saree)

Organza Green Saree
रूहानी शर्मा इस गहरे रामा ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को मिंट ग्रीन कलर के डीप वी-नेक कट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। यह सिंपल और मॉडर्न लुक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच भी काफी पॉपुलर है। आप भी इसे ग्लोइंग न्यूड मेकअप और स्टाइलिश हेयरडू के साथ कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: लहंगा हो या साड़ी, शादी के लिए इन जगहों से करें खरीदारी

Ruhani Sharma: पिंक सिल्क साड़ी (Pink Silk Saree)

Pink Silk Saree
अगर आप किसी पार्टी या खास फंक्शन में ग्रेसफुल और अलग दिखना चाहती हैं तो रूहानी का यह लाइट पिंक साड़ी लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। रूहानी शर्मा ने इसे स्ट्रैपी डीप यू-नेक ब्लाउज के साथ पहना है। इस लुक को आप भी मैसी बन, हल्के पिंक मेकअप और ग्रीन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पर्पल कॉटन साड़ी (Purple Cotton Saree)

Purple Cotton Saree
रूहानी का यह सिंपल और एलिगेंट पर्पल कॉटन साड़ी लुक बेहद खूबसूरत है। उन्होंने इसे क्लासिक हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। खास मौकों पर अगर आप मिनिमल लेकिन खूबसूरत लुक चाहती हैं तो इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमके और मैसी हेयरस्टाइल पेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु साड़ी में बरपाती हैं कहर, आप पर भी खूब जचेंगी ऐसी साड़ियां

व्हाइट सिक्विन साड़ी (White Sequin Saree)

White Sequin Saree
खास नाइट पार्टी या वेडिंग के लिए रूहानी का यह ग्लैमरस व्हाइट सिक्विन साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है। उन्होंने इसे स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप अपने वेडिंग फंक्शन या पार्टी में इस लुक को लो बन और हैवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram Saree)

Kanjivaram Saree
रूहानी का ब्लैक कांजीवरम साड़ी लुक किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट के लिए परफेक्ट है। उन्होंने इसे स्ट्रैपी स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना है। आप इस साड़ी के साथ टाइट ब्रेड हेयरस्टाइल, रोज rose और गोल्डन झुमके से अपने वेडिंग लुक को खास बना सकती हैं।

Hindi News / Fashion / हर फंक्शन में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Ruhani Sharma की साड़ियों से लें टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो