scriptकिड्स फैशन : हाथ से बुने हुए स्टाइलिश स्वेटर | Kids fashion : Hand knitted sweaters in trend | Patrika News
फैशन

किड्स फैशन : हाथ से बुने हुए स्टाइलिश स्वेटर

किड्स फैशन : निटेड स्वेटर एक बार फिर बच्चों के फैशन ट्रेंड में फेमस हैं।

Nov 13, 2017 / 10:29 am

अमनप्रीत कौर

knitted sweaters

knitted sweaters

पहले के जमाने में दादी नानी सर्दियों में धूप में बैठकर स्वेटर बुना करती थीं। उनके बनाए हुए डिजाइंस का जमाना एक बार फिर लौट आया है। बेशक यह निटेड स्वेटर न केवल काफी गर्म रहते हैं, बल्कि इनमें अपनों का प्यार और दुलार भी छिपा होता है। जूनियर्स के फैशन में ब्राइट ऊन के बुने हुए स्वेटर भी आजमाए जा सकते हैं। यदि आपको खुद बुनाई नहीं आती, तो आप इन्हें खरीद भी सकती हैं। वहीं इंटरनेट पर ट्यूटोरियल्स की मदद से आप स्वेटर बुनना सीख भी सकते हैं।
सेल्फ पैटर्न हुडेड स्वेटर

ब्वॉय्ज के लिए सेल्फ पैटर्न वाले हुडेड स्वेटर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे हुड भी पसंद किए जा रहे हैं जो डिटेचेबल हो। इसके अलावा स्लीव्ज के साथ भी कई प्रयोग हो रहे हैं। इन दिनों प्लेन स्वेटर के साथ मल्टीकलर स्लीव्ज का भी चलन है। इसके लिए डिटेचेबल स्लीव्ज भी पसंद की जा रही हैं।
रेबिट स्टाइल स्वेटर के लिए ऊपर की ओर कान बनाए जा सकते हैं और नीचे पाजामा इसी के साथ जुड़ा होता है। आगे की ओर जिपर होता है। छोटे बच्चों में यह स्टाइल पसंद किया जा रहा है। इसे किसी भी ब्राइट रंग में चुन सकते हैं। बच्चों के लिए नीला व पीला रंग पसंद किया जा रहा है।
सिंपल डिजाइन राउंड नेक

पर्पल, रेड, ब्लैक और ग्रीन… येे रंग ऐसे हैं, जो गल्र्स के स्वेटर में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यदि आप निटेड स्वेटर पसंद कर रही हैं तो यह देख लें कि उनकी नेकलाइन बच्चों को चुभे नहीं। गल्र्स के स्वेटर में राउंड नेक को ही सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा राउंड नेक के स्वेटर की स्लीव्ज को फुल ही रखा जाना चाहिए। गल्र्स के स्वेटर में यदि फैशन फेक्टर जोडऩा चाहते हैं तो इस पर फूल भी टांग सकते हैं। २-३ रंग के फूल किसी भी स्वेटर को निखार देंगे।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / किड्स फैशन : हाथ से बुने हुए स्टाइलिश स्वेटर

ट्रेंडिंग वीडियो