script9 सितंबर की दोपहर को इस जिले के मौसम में जबरदस्त परिवर्तन, आंधी तूफान के साथ होगी आफत की बारिश | Patrika News
फर्रुखाबाद

9 सितंबर की दोपहर को इस जिले के मौसम में जबरदस्त परिवर्तन, आंधी तूफान के साथ होगी आफत की बारिश

9 September tremendous change in weather मौसम विभाग के अनुसार फर्रुखाबाद में आज रात अधिकतर बादल छाए रहेंगे। 9 सितंबर को दोपहर में आफत की बारिश हो सकती है। अचानक मौसम में परिवर्तन आएगा। जानते हैं कैसा रहेगा फर्रुखाबाद का आज रात और कल का मौसम?

फर्रुखाबादSep 08, 2024 / 08:20 pm

Narendra Awasthi

9 September tremendous change in weather उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (farrukhabad weather) में आज शाम अधिकतर बादल छाए हुए हैं। रात में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। आगामी सोमवार 9 सितंबर को दोपहर में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। बार-बार बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है। तेज धूप के कारण होने वाली उमस से लोगों को काफी परेशानी होगी। रात में भी अधिकतर बादल छाए रहने की जानकारी मिल रही है।‌ बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के डीएनए पर सवाल उठाया, बोले- सत्ता के संरक्षण में जनता को लूटने का काम

9 September tremendous change in weather मौसम विभाग के अनुसार आज फर्रुखाबाद में रात में अधिकतर बादल छाए रहेंगे। उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम पर परिवर्ती हवाओं का असर भी पड़ेगा। रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना नहीं है।

कैसा रहेगा farrukhabad में 9 सितंबर का मौसम?

9 September tremendous change in weather मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। उत्तर और पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आएगा और बादल गरजने के साथ बार-बार बिजली भी चमकेगी। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा। इस दौरान झमाझम बारिश होने की संभावना है। आंधी भी चल सकती है। रात में भी अधिकतर बादल छाए रहेंगे। उत्तर दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। बारिश होने का अनुमान 22 प्रतिशत है।

Hindi News / Farrukhabad / 9 सितंबर की दोपहर को इस जिले के मौसम में जबरदस्त परिवर्तन, आंधी तूफान के साथ होगी आफत की बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो