फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी फरार होने से मचा हड़कंप, तलाश के लिए टीमें में गठित

Farrukhabad State child protection home for juveniles फर्रुखाबाद में बाल अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह की दीवार को फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

फर्रुखाबादSep 02, 2024 / 05:28 pm

Narendra Awasthi

Farrukhabad State child protection home for juveniles उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। पता चला बाल अपचारी बाहरी दीवार बांधकर भाग गया है। पुलिस ने फरार बाल अपचारी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है। मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज का है।

यह भी पढ़ें

फर्रुखाबाद में 13 वर्ष की नाबालिग के पेट में 5 माह का गर्भ, तकलीफ बढ़ाने पर घर वालों को हुई जानकारी

Farrukhabad State child protection home for juveniles फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह किशोर उस समय चर्चा में आ गया। जब एक बाल अपचारी बाहरी दीवार को फांदकर नौ दो ग्यारह हो गया। फरार बाल अपचारी मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र का निवासी है। बीती 31 अगस्त को यह बाल अपचारी ने लोगों की नजरों को बचाकर इस घटना को अंजाम दिया।

क्या कहती है पुलिस?

Farrukhabad State child protection home for juveniles फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में बाल अपचारी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें केयरटेकर भी शामिल है। बाल अपचारी की गिरफ्तारी के लिए टीम में लगाई गई है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद में बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी फरार होने से मचा हड़कंप, तलाश के लिए टीमें में गठित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.