scriptभगवान बुद्ध की कथा में गुंडों का कहर, जमकर मचाया उत्पात, गांव में फैली दहशत | Ruckus in Mahatma Buddha and Ambedkar Katha Farrukhabad news | Patrika News
फर्रुखाबाद

भगवान बुद्ध की कथा में गुंडों का कहर, जमकर मचाया उत्पात, गांव में फैली दहशत

गुंडों ने विरोध करने पर आयोजकों को धमकाने के लिये धुंआधार फायरिंग भी की…

फर्रुखाबादJun 13, 2018 / 11:39 am

नितिन श्रीवास्तव

Ruckus in Mahatma Buddha and Ambedkar Katha Farrukhabad news

भगवान बुद्ध की कथा में गुंडों का कहर, जमकर मचाया उत्पात, गांव में फैली दहशत

फर्रूखाबाद. थाना कम्पिल क्षेत्र में कुछ लोग गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित कथा करा रहे थे। तभी पड़ोसी गांव के कुछ गुंडों ने बीती रात ग्राम चमन नगरिया साध नगर में जमकर कहर बरपाया।
गुंडों ने बोला धावा

बीती रात ग्रामीण सामूहिक रूप से गांव में बुद्ध की कथा का आयोजन करवा रहे थे। तभी पड़ोसी गांव नाजिर नगला के करीब एक दर्जन लोगों ने मंच पर कब्जा कर लिया। जब आयोजकों ने उन लोगों से मंच खाली करने को कहा तो गुंडों ने गाली गलौज कर जनरेटर को बंद कर दिया और वहां पर लगी ट्यूब लाइटें तोड़ दीं। इसके अलावा चढ़ावे के रूपए लूटकर और वहां लगे बाबा साहब अंबेडकर का पोस्टर फाड़कर हंगामा मचाया। गुंडों ने विरोध करने पर आयोजकों को धमकाने के लिये धुंआधार फायरिंग भी की। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग तब तक घर से बाहर नहीं निकले जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई।
पुलिस के आने से पहले भाग निकले गुंडे

पीड़ितों ने डायल 100 को सूचना दी। सीओ नरेश कुमार, थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार त्रिपाठी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर पंडाल को तहस-नहस कर भाग गये थे। पीड़ितों ने जब घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दी तो थानाध्यक्ष ने बोलकर भागवत आयोजन की साधारण तहरीर लिखवाई। जिससे उनके ऊपर कोई आरोप न लगाया जा सके। पुलिस ने गांव के मुखलाल पुत्र जयराम की ओर से नाजिर नगला साध नगर निवासी योगेन्द्र पुत्र कल्लू यादव, चोब सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह यादव, रामसिंह पुत्र रक्षपाल सिंह, राजू पुत्र जयसिंह यादव, अमर सिंह पुत्र रामसिंह, संजू पुत्र अजब सिंह नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इस सरकार में लोग परेशान

वहीं बसपा नेता नीरज गौतम ने इस मामले पर बोलते हुए बताया कि थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बाबा साहब के फटे हुए पोस्टर को देखा। तोड़फोड़ करने वाले चढ़ावे के करीब 5 हजार रूपए भी लूट ले गए। नीरज गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण के चलते इन गुंडों के हौसले बुलंद हैं। नीरज गौतम ने कहा कि वर्तमान सरकार में जिस प्रकार से अधिकारी काम कर रहे हैं, उससे सभी लोग परेशान हैं।

Hindi News / Farrukhabad / भगवान बुद्ध की कथा में गुंडों का कहर, जमकर मचाया उत्पात, गांव में फैली दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो