scriptघर से भागे प्रेमी युगल ने थाना में दिया प्रार्थना पत्र, बताया बालिग हैं, और इस प्रकार हो गई थाने में शादी | loving couple got married in police station, both adults | Patrika News
फर्रुखाबाद

घर से भागे प्रेमी युगल ने थाना में दिया प्रार्थना पत्र, बताया बालिग हैं, और इस प्रकार हो गई थाने में शादी

Farrukhabad latest news, Farrukhabad Hindi latest news, Farrukhabad Hindi samachar, Farrukhabad news in Hindi, फर्रुखाबाद समाचार, फर्रुखाबाद हिंदी समाचार, फर्रुखाबाद ताजा समाचार, ताजा खबरें, loving couple got married in police station, both adults, rajepur police station farrukhabad

फर्रुखाबादDec 02, 2024 / 02:00 pm

Narendra Awasthi

जय माल: एक दूसरे को माला पहनाते प्रेमी युगल
loving couple wedding उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में घर से भागे प्रेमी युगल ने थाना में तहरीर देकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दोनों बालिग है और शादी करना चाहते हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने प्रेम युगल से पूछताछ की। दोनों के रिश्तेदारों को भी थाने पर बुलाया गया और शादी के संबंध में बातचीत की। पुलिस ने बातचीत के बाद दोनों ही परिवार के सदस्य मान गए। जो एक दूसरे के रिश्तेदार है। दोनों परिवारों की रजामंदी के बीच थाना के अंदर बने हनुमान मंदिर में प्रेमी गूगल ने एक दूसरे को माला पहनाया और अपने पारिवारिक सदस्यों का आशीर्वाद लिया। घटना राजेपुर थाना क्षेत्र का है। ‌
यह भी पढ़ें

यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने पीजीआई के डॉक्टर सहित तीन की सेवा समाप्त की

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कैथल नगला गांव निवासी अमित सक्सेना पुत्र प्रमोद कुमार, राजेपुर थाना क्षेत्र के कड़क्का निवासी दुर्गा पुत्री दिनेश कुमार के बीच बीते 2 सालों प्रेम प्रसंग था। इधर अमित की शादी दूसरी जगह तय हो गई। इस पर दोनों घर से भाग निकले। संबंध में थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई शादी

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बालिग हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इस संबंध में थाना में प्रार्थना पत्र भी दिया। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों ही परिवार के सदस्यों को बुलाया और उनसे बातचीत की। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद मंदिर अमित और दुर्गा की विधि विधान से शादी कर दी गई। इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाया। ‌परिवार के सदस्यों आशीर्वाद लिया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद यह शादी संपन्न कराई गई है।

Hindi News / Farrukhabad / घर से भागे प्रेमी युगल ने थाना में दिया प्रार्थना पत्र, बताया बालिग हैं, और इस प्रकार हो गई थाने में शादी

ट्रेंडिंग वीडियो