बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: आज से शुरू हो रहा है रोजगार मेला, 1 मार्च तक चलेगा
पुलिस लाइन भेजे जाने वालों में सदर कोतवाली से हिमांशु, फतेहगढ़ कोतवाली से आर्य चौधरी, चालक रामसेवक, मऊ दरवाजा थाना से प्रधान आरक्षी ललित कुमार, पंकज कुमार, भूपेंद्र सिंह, योगेश बाबू को भी लाइन से संबंद्ध कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कादरी गेट थाना से दीवान सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार, कमालगंज थाना से दीवान शिव प्रताप, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र, अमरदीप कुमार, नागेंद्र को पुलिस लाइन लाया गया है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली के सिपाही रोहित कसाना, शोभित चौहान, सौरभ धीमान और नवाबगंज थाना के चालक सुरेश चंद्र को भी पुलिसगंज लाइन से लाया गया है। लाइन हाजिर होने वालों में राजेपुर थाना के दीवान चंद्रशेखर राजपूत, अंकुर कुमार शमशाबाद थाना के सिपाही मो. सलीम अहमद, चालक सूरज सिंह भी शामिल है। इनमें अधिकांश ऐसे सिपाही है। जो आए दिन चर्चा में बने रहते थे।