फर्रुखाबाद

UP News: चोरी की बाइक दौड़ा रहे थे दरोगा, पीड़ित ने गाड़ी वापस दिलाने के लिए SP से लगाई गुहार

UP News: फर्रुखाबाद में इन दिनों एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दरोगा जिस गाड़ी को चला रहे है वह 4 साल पहले चोरी हो गई थी।

फर्रुखाबादJun 11, 2023 / 02:17 pm

Prashant Tiwari

फर्रुखाबाद जिले में तैनात एक दरोगा के कारनामे से उत्तर प्रदेश पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरोगा जिस बाइक को चला रहे है। वह 4 साल पहले चोरी हो गई थी। पीड़ित ने अपनी गाड़ी चोरी होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में गाड़ी न मिलने की क्लोजर रिपोर्ट लगा दी। हालांकि गाड़ी किसकी है इसको लेकर पत्रिका उत्तर प्रदेश किसी प्रकार का दावा नहीं करता है।
अस्पताल के गेट से चोरी हुई थी बाइक
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना के मजरा मदायन निवासी राघवेंद्र सिंह ने इस बात की शिकायत पुलिस कप्तान से की है। शनिवार को एसपी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
दरोगा का गाड़ी चलाते वीडियो वायरल
विवेचक ने बाइक नहीं बरामद होने पर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। राघवेंद्र को जानकारी हुई कमालगंज थाने में तैनात दरोगा कैलाश बाबू उसकी चोरी की मोटर साइकिल काफी समय से चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर दरोगा के बाइक चलाते हुए वीडियो भी वायरल हो गए।
रिश्तेदार से कराई गाड़ी की पुष्टी
जानकारी होने पर राघवेंद्र ने अपने परिचित को भेजकर थाने में खड़ी बाइक को दिखवाया। पंजीयन प्रमाण पत्र और बाइक का चेसिस नंबर एक होने पर पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। हैरत की बात है कि बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, तो छोड़ो नंबर भी नहीं पड़ा है।
दरोगा का कुछ भी कहने से इंकार
पुलिस प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाती है। खुद पर कोई नियम लागू नहीं करती है। दरोगा कैलाश बाबू ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने थाने पहुंचकर दरोगा से मामले की जानकारी की।

यह भी पढ़ें

UP News: G20 की बैठक में शामिल होने के लिए बनारस पहुंचे विदेश मंत्री, दलित नेता के घर किया नाश्ता

CO बोले लावारिस हालत में मिली गाड़ी
सीओ ने बताया कि विगत तीन जून को यह बाइक महरूपुर रावी में लावारिस हालत में खड़ी पाई गई थी। थाने में स्थान न होने के कारण उसे खुदागंज चौकी पर खड़ा करा दिया गया था। थाने में सफाई होने के बाद चौकी से बाइक को थाने मंगवाकर खड़ी करवा दिया गया है।

Hindi News / Farrukhabad / UP News: चोरी की बाइक दौड़ा रहे थे दरोगा, पीड़ित ने गाड़ी वापस दिलाने के लिए SP से लगाई गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.