scriptफर्रुखाबाद में अवैध आतिशबाजी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में बरामद | Illegal fireworks factory exposed, huge number recovered | Patrika News
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में अवैध आतिशबाजी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में बरामद

फर्रुखाबाद पुलिस ने अवैध आतिशबाजी फैक्ट्री का खुलासा किया। जहां से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद हुई। मुकेश से कई लोगों को गिरफ्तार करने की भी खबर है। दिवाली को देखते हुए बड़े पैमाने पर आतिशबाजी बनाई जा रही थी। ‌

फर्रुखाबादOct 22, 2024 / 09:46 pm

Narendra Awasthi

गेस्ट हाउस से बरामद आतिशबाजी
Illegal fireworks factory exposed उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने आतिशबाजी की अवैध फैक्ट्री बरामद की है। जहां से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद हुई है। यह फैक्ट्री गेस्ट हाउस के अंदर से संचालित हो रहा था। एसओजी और स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया। वहीं दूसरी जगह से आतिशबाजी भी बरामद की गई है। मोहल्ले में भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद होने से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। मामला मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

मंदिर को लेकर दो पक्षों में तनातनी, भड़काऊ बयान के तूल पकड़ते ही समझौता, अब…

दिवाली को देखते हुए जगह बड़ी पैमाने पर वैध और अवैध (Illegal fireworks factory exposed) तरीके से आतिशबाजी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश जिससे मानक विहीन होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और मऊ दरवाजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गढ़ी हिम्मत बहादुर खान मोहल्ले में स्थित गेस्ट हाउस पहुंची। जहां पर उन्होंने छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस के अंदर पटाखा बनाने की फैक्ट्री संचालित मिली। ‌मौके से भारी मात्रा में पटाखा और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ।

घनी आबादी के बीच से भी आतिशबाजी बरामद की गई

पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर शमशेर खानी मोहल्ला स्थित घर में भी छापा मारा गया। जहां से भी भारी संख्या में आतिशबाजी बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ‌

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद में अवैध आतिशबाजी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो