मामला 20 अगस्त का है। पुलिस को झगड़ा और फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते मौके पर आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह अपने हमराह सिपहियों के साथ मौके पहुंच गए। मौके पर खड़े मैनपुरी निवासी से पूछताछ कर रहे थे। जिसने बताया कि उसकी हरविजय और नितिन से कहा सुनी हो गई।
अभी बातचीत चली रही थी कि मौके पर दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। उन्होंने पुलिस की घेरेबंदी करते हुए अपदाता शुरू कर दी। इस दौरान गाली गलौज सहित धमकी भी देने लगे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने आशीष प्रताप निवासी नारायणपुर कादरी गेट फतेहगढ़, अमित ठाकुर निवासी भावनपुर ताजपुर थाना अमृतपुर, मनु चतुर्वेदी निवासी नेकपुर 84, अंशुल मिश्रा सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Chandrayan-3 team: सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद आशीष मिश्रा की मां से हुई बातचीत, जश्न का माहौल
पदाधिकारी को पार्टी से निकल गया
नामजद आरोपी अमित ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है। इसके खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाल दिया है। अमित ठाकुर पर आरोप है कि उसने अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम किया है।