फर्रुखाबाद

मुसीबत में किसान : 15 हजार कुंतल आलू सडऩे के लिए फेंक दिया सडक़ों पर

शीतगृहों में अब भी आलू पड़ा हुआ है। शीतगृह मालिक धीरे-धीरे इस आलू को फेंक रहे हैं।

फर्रुखाबादJan 11, 2018 / 02:26 pm

Ashish Pandey

Farmers in trouble

राजीव शुक्ला
फर्रुखाबाद. पूरे देश में सबसे ज्यादा आलू पैदा करने वाले जिले के किसानों के लिए आलू ही मुसीबत बन गया है। शीतगृहों से पुराना आलू बाहर फेंका जा रहा है। इससे जगह-जगह संड़ाध की स्थिति पैदा हो गयी है। पर्याप्त पैसा न होने की वजह से किसानों के सामने यह मजबूरी है कि वे गोदामों से पुराने आलू को उठाने की स्थिति में नहीं हैं। नए आलू के बाजार में आ जाने की वजह से पुराना आलू कोई पूछ नहीं रहा है। यही वजह है कि अब तक करीब 15 हजार कुंतल आलू शीतगृहों की तरफ से सडक़ों पर फेंका जा चुका है।
महामारी का संकट
पांच साल बाद इस बार एक बार फिर जिले में आलू फेंकने की नौबत आ गयी है। शीतगृहों में अब भी आलू पड़ा हुआ है। शीतगृह मालिक धीरे-धीरे इस आलू को फेंक रहे हैं। कई कोल्ड स्टोरेज स्वामियों ने तो ट्रक मंगवाकर आलू का निस्तारण करवा दिया है। लेकिन, कुछ तो सीधे बस्तियों के निकट आलू फेंकवा दिए हैं। इससे महामारी होने का खतरा मंडरा रहा है।
जिले में 70 कोल्ड स्टोरेज
जिले में 70 कोल्ड स्टोरेज हैं। इनमें 6 लाख 36 हजार मीट्रिक टन आलू पिछली बार स्टोरेज किया गया था। जबकि, उत्पादन 12 लाख मीट्रिक टन से भी अधिक हुआ था। आलू की बंपर पैदावार होने की वजह से आलू की पर्याप्त खरीद भी नहीं हो सकी। किसानों के समक्ष दिक्कत यह है कि वे अब नए आलू के बंदोबस्त में लग गए हैं। इसलिए वे कोल्ड स्टोरेज में जमा आलू को उठाने की स्थिति में नहीं हैं। शीतगृहों में आलू का भंडारण शुल्क 220 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था। जबकि इस दर में अब पुराना आलू कोई खरीदने को तैयार नहीं हैं।
सेकेंड ग्रेड आलू बेकार
अच्छी क्वालिटी का आलू किसानों ने पहले ही कोल्ड से निकाल लिया था। सेकेंड ग्रेड के आलू का खरीदार न मिलने की वजह से किसान इसे कोल्ड स्टोरेज से बाहर निकालने को तैयार नहीं हैं। इसीलिए कोल्ड स्टोरेज स्वामियों को आलू फेंकना पड़ रहा है।
फर्जी किसानों के नाम पर भंडारण
दरअसल, कई शीतगृह स्वामियों ने मोटी कमाई के लिए किसानों के नाम पर आलू का भंडारण कर रखा था। अब यही आलू फेंका जा रहा है। जबकि, किसानों की सहमति के बिना आलू फेंका नहीं जा सकता।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिला आलू विकास अधिकारी नेपालराम ने बताया कि जिन किसानों ने शीत गृहों से आलू नहीं छुड़ाया हैं उन्हें शीतगृह स्वामी नियमानुसार पहले नोटिस देंगे। इसके बाद वे आलू छुड़ाने नहीं आते हैं तो इसका निस्तारण कराया जा सकता है।
फैल सकती है बीमारी
स्थानीय निवासी ने बताया कि शीतगृह स्वामी आलू फेंकते वक्त यह नहीं देख रहे हैं कि इससें क्या परिणाम होंगे। शहर के आस पास के ही कई कोल्ड स्टोरेज स्वामियों ने बस्तियों के निकट आलू फेंकवा दिया है। इससे महामारी फैल सकती है।

Hindi News / Farrukhabad / मुसीबत में किसान : 15 हजार कुंतल आलू सडऩे के लिए फेंक दिया सडक़ों पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.