scriptअजीब हाल है… इस गांव में बिना मीटर कनेक्शन के हर महीने आ रहा बिजली बिल, लोग परेशान | Dantewada- This is a strange situation… in this village electricity bill is coming every month without meter connection, people are troubled | Patrika News
दंतेवाड़ा

अजीब हाल है… इस गांव में बिना मीटर कनेक्शन के हर महीने आ रहा बिजली बिल, लोग परेशान

Chhattisgarh News: विद्युत कनेक्शन नहीं जुड़ने के कारण बच्चे गर्मी में परेशान रहते हैं फिर भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। हर माह बिजली का बिल भेजा जा रहा है।

दंतेवाड़ाApr 18, 2024 / 06:07 pm

Kanakdurga jha

Dantewada News: आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही असुविधाओं को दूर करने के लिए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड दुर्गूकोंदल के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 छिंदगांव का है, जहां विद्युत कनेक्शन नहीं जुड़ने के कारण बच्चे गर्मी में परेशान रहते हैं फिर भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। हर माह बिजली का बिल भेजा जा रहा है। जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका परेशान हैं। जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन से जोड़ने की मांग की हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 छिंदगांव में वर्ष 2016-17 में वायरिंग हुई है, वर्ष 2021 में हेडपंप में पंचायत के द्वारा मोटर पंप लगाया गया था जिसका स्टाटर दीवाल में फिटिंग किया गया है। वर्ष 2022 में विद्युत मीटर स्थापित किया गया था लेकिन आज तक खंबे से विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। इस कारण आंगनबाड़ी केंद्र के पंखे बंद पड़े धूल खा रहे हैं। मोटर पंप का स्टाटर खराब हो रहा हैं। पानी सप्लाई हेतु पाईप लाईन विस्तार, सिंटेक्स भी स्थापित किया गया है, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं मिलने कारण सब कुछ शोपीस बना हुआ हैं। पंखे नहीं चलने कारण बच्चे गर्मी से पसीने में तरबतर हो रहे हैं। फिर भी विद्युत विभाग कनेक्शन नहीं कर रहा है। महिला बाल विकास विभाग भी आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन जुड़वाने अक्षम है।
ग्राम पंचायत सिवनी द्वारा बच्चों को पेयजल सुविधा देने मोटर पाइप लाइन और सिंटेक्स मुहैया कराया गया है, लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं जुड़ने का कोई संज्ञान नहीं ले रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनमत नेताम, सहायिका शशीकला उयके ने बताया कि 8 वर्ष पहले वायरिंग हुई है, 3 वर्ष पूर्व हेडपंप में बोर और स्टाटर लगाया गया है। विद्युत मीटर 2 वर्ष पूर्व लगा है। लेकिन विद्युत कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया है। इस कारण पंखे बंद पड़े हैं, बोर नहीं चल रहा है। इधर विद्युत विभाग हर माह बिजली बिल भी भेज रहा है। पंखे नहीं चलने के कारण बच्चे गर्मी से परेशान है। विद्युत कनेक्शन जोड़ने आखिर इतनी देरी क्याें हो रही?
महिला बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड 3 कादिर खान ने बताया कि सर्विस वायर परियोजना कार्यालय के माध्यम से मुहैया कराया जाएगी। जल्द विद्युत कनेक्शन से जुड़वाया जायेगा।

Hindi News / Dantewada / अजीब हाल है… इस गांव में बिना मीटर कनेक्शन के हर महीने आ रहा बिजली बिल, लोग परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो