छत्तीसगढ़ के 6 पोलिंग बूथों में EVM खराब, बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने किया मतदान
पुलिस को सूचना मिली थी कि बारसूर के आसपसास हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी। इस बात पर डीआरजी एवं बस्तर फाइर्ट्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में निकली थी। सर्चिंग के दौरान रात लगभग 1100 बजे किसी जवान से दुर्घटनावश गोली चल गई। इससे आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। ज्यादा खून बहने से जोगराज की मृत्यु हो गई। घायल आरक्षक परसूराम अलामी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रायपुर रवाना किया गया।
CG Liquor Scam: EOW ने शराब घोटाले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लिया दो मई तक रिमांड में
नक्सली बंद: यात्री बसों के थमे पहिए
कांकेर जिले के आपाटोला में 16 अप्रैल को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ सुरक्षा बलों की टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इस घटना के विरोध में नक्सलियों ने गुरुवार को 3 जिलों में बंद का आह्वान किया था। नक्सलियों के बंद का असर नारायणपुर में देखने को मिला। अंतागढ़-कोंडागांव सहित अंदरूनी इलाको में बस संचालकों ने यात्री बसों का संचालन नहीं किया। नक्सल बंद के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।