Chhattisgarh Professional Examination Board (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने 11 और 12 जून को लेक्चरर के खाली पदों के लिए एग्जाम ली थी, इसी एग्जाम की आंसर की छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी कर दी है। कैंडिडेट्स व्यापम की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउन लोड कर सकते हैं। हम आपको आंसर की डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे।
आपको बतादें कि व्यापम द्वारा असिस्टेंट टीचर ई कैडर 793, टी कैडर 5492, टीचर ई कैडर 1113, टीचर टी कैडर 4659 और लेक्चरर 432 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इस प्रकार कुल 12489 पदों के लिए एग्जाम हुई थी। जिसमें हजारों कैंडिडेट्स ने एग्जाम दी थी।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
-आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स पहले vyapam.cgstate.gov.in साइट पर जाएं।
-अब होम पेज खुलने के बाद मॉडल उत्तर कुंजी की लिंक पर क्लिक करें।
-अब व्यापम की आंसर की डाउनलोड करने के लिए मांगी गई जानकारी डालकर सब्मिट करें तो आंसर की सामने आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
जानिये क्या है आंसर की
दरअसल आसंर की में उन प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं, जो एग्जाम के दौरान पूछे गए थे, ताकि कैंडिडेट्स उन आंसर्स को परीक्षा में लिखे गए आंसर से मिला सकें। आप आसंर की डाउनलोड कर सबसे पहले अपने आंसर से मिला लें, अगर आपको उसमें किसी प्रकार की गलती नजर आए तो आप 18 जून तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।