रेलवे आॅफिसर स्केल 1 भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड भी हुए जारी
IBPS की ओर से RRB Officer Scale 1 Exam 2018 Admit Card 2018 संभवतया आज जारी किए जा सकते हैं। IBPS इस भर्ती के लिए Admit Card आॅफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर रहा है। इस भर्ती के लिए IBPS की ओर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। RRB PO recruitment 2018 के लिए प्री—एग्जाम 11, 12, 18 अगस्त को आयोजित किए जा रहे हैं। जबकि इसके बाद mains एग्जाम 30 सितंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। यह भर्ती Officers Scale I के लगभग 3312 पदों की है।
परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के पदों की भर्ती परीक्षा में सुविधा के लिए अभ्यर्थियों हेतु मॉक टेस्ट के लिंक भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन पेपर सॉल्व करने का तरीका जान सकते हैं। इसके साथ बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा किस शहर में देनी है यह जानकारी भी दे दी है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट www.rrb.nic.in पर मॉक टेस्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है।
RRB Mock Test नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देवें—
https://dc4-g22.digialm.com//OnlineAssessment/index.html?1907@@M2
RRB Exam date City and Travel Pass नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—
https://dc4-g22.digialm.com/EForms/configuredHtml/1907/57281/login.html
Section wise marks for First Stage Computer Based Test (CBT) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.rrbcdg.gov.in/Notice-Section-wise-marks.pdf