scriptRBSE Half Yearly Exam 12 दिसंबर से अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के साथ होगी शुरू, यहां देखें | RBSE Half Yearly Exam Time Table 2018-19 | Patrika News
परीक्षा

RBSE Half Yearly Exam 12 दिसंबर से अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के साथ होगी शुरू, यहां देखें

RBSE Half Yearly Exam Time Table 2018-19

Nov 27, 2018 / 10:44 am

Deovrat Singh

RBSE Half Yearly Exam Time Table 2018-19

RBSE Half Yearly Exam Time Table 2018-19

RBSE Half Yearly Exam 12 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के साथ होगी। सभी अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा दबाव बनाएं और चुनाव से उनका ध्यान जरुरु हटाएँ। देखा जाए तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव के कारण कुछ विद्यार्थियों की Ardh Varshik परीक्षा की तैयारी में बाधा बन सकते हैं। ऐसे समय में अभिभावकों को बच्चे की परीक्षा तैयारी के प्रति थोड़ा सजग होना जरुरी है। अगले माह 11 दिसंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव परिणाम के दूसरे दिन यानि 12 दिसंबर को ही माध्यमिक शिक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही है।
Rajasthan Ardh Varshik Pariksha 2018-19 : माध्यमिक शिक्षा ने जिला समान परीक्षा व्यवस्था में अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। प्रदेश में परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू हो रही है। कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी अनिवार्य के प्रश्न पत्र के साथ होगी। 12 दिसंबर को ही द्वितीय पारी में 9वीं और 10वीं की भी अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी। 13 दिसंबर को 11वीं व 12वीं की हिंदी अनिवार्य की परीक्षा होगी। 9वीं और 10 में भी हिंदी की परीक्षा होगी। RBSE Half Yearly Exam की पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.30 बजे तक 3 घंटे के लिए चलेगी। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं एक ही पारी में आयोजित होंगी, जबकि नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षा दो पारियों में होगी। परीक्षा में पेपर देने के लिए सवा तीन घंटे का समय मिलेगा। कुछ विषयों की प्रायोगिक, मौखिक व व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं संबंधित विद्यालय के संस्थाप्रधान को अपने स्कूल स्तर पर करवानी होगी।
RBSE Half Yearly Exam Time table 2018 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा की तिथियां तो आ चुकी है लेकिन विषयवार परीक्षा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। राजस्थान अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी होने के साथ ही सभी विद्यालयों में संस्थाप्रधानों को सूचित कर दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित करवाने के लिए संस्थाप्रधानों को टाइम टेबल खुद के स्तर पर बनाना होगा।

Hindi News / Education News / Exam / RBSE Half Yearly Exam 12 दिसंबर से अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के साथ होगी शुरू, यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो