रेलवे ग्रुप डी के आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा ली गई अतिरिक्त फीस लौटा दी गई है। जिन अभ्यर्थीयों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था उनका परीक्षा शुल्क वापस कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रिफंड बैंक अकाउंट में चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने कियोस्क के माध्यम से शुल्क भुगतान किया था उनका भुगतान कियोस्क धारक द्वारा अदा किये बैंक अकाउंट में ही रिफंड आएगा। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए बैंक अकाउंट में शुल्क नहीं आया। सभी अभ्यर्थियों को रेलवे के द्वारा सन्देश के जरिये मोबाइल पर नोटिफिकेटिन भी भेजा गया है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरे गए बैंक अकाउंट नंबर में ही रिफंड किया जायेगा। रिफंड नहीं होने की स्थिति में आवेदन शुल्क भुगतान किये गए अकाउंट को भी जाँच लें।
Railway Group D Exam Date रेलवे द्वारा निकाली गई भर्ती में देशभर के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन किया गया है। आवेदनों की संख्या सवा करोड़ से ऊपर होने के कारण ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम और तैयारियों में समय बहुत लग रहा है। जल्द ही परीक्षा पूर्व तैयारी कर ली जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम जुलाई में शुरू किया जा सकता है। रेलवे द्वारा ऑनलाइन परीक्षा करवाने पर विचार किया जा रहा है। इतनी बड़ी भर्ती पर ऑनलाइन परीक्षा करवाने में समय भी बहुत लगेगा। रेलवे जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम का नोटिफिकेशन जारी करेगा और उसके बाद अभ्यर्थियों को Railway Group D Admit Card भी ऑनलाइन भेज दिए जायेंगे। भर्ती में आने वाली नई अपडेट मेल और मेसेज के जरिये अभ्यर्थियों तक पहुंचा दी जाएगी।