एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश (NEET PG Admit Card)
परीक्षा में 2 लाख 28 हजार छात्र शामिल होंगे। यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए स्टूडेंट्स को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स औक एडमिट कार्ड लेकर जाने होंगे। इनके न होने पर आपको अंदर जाने से रोका जा सकता है। पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर पूरी तैयारी कर ली गई है। NBEMS इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। घटाए गए परीक्षा केंद्र (Exam Guideline)
मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा के केंद्र (NEET PG Exam Centre) में कटौती की गई है, देशभर के 185 शहरों में 500 केंद्र बनाए गए हैं। नीट पीजी परीक्षा सिर्फ एक दिन यानी कि 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे। हर सवाल के लिए अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को हर सवाल के साथ दिए गए 4 विकल्पों में से सही जवाब चुनना होगा। नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स (Important Documents For NEET PG)
नीट पीजी परीक्षा केंद्र पर छात्रों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जाना होगा। इसमें वैलिड पहचान पत्र, नीट पीजी एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी (बारकोड/क्यूआर कोड स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए), स्थायी/अस्थायी SMC/MCI/NMC रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी, सरकारी पहचान पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोसपोर्ट या फोटो सहित आधार कार्ड) शामिल है। वहीं ई-आधार कार्ड लाते हैं तो यह अच्छी क्वॉलिटी वाला कलर्ड प्रिंटआउट होना चाहिए। इसमें फोटो साफ नजर आनी चाहिए।