scriptकौन दे सकता है NEET UG परीक्षा? आयु सीमा से लेकर विषय…जानें सबकुछ | NEET Exam Kaun De sakta Hai, Know the eligibility of NEET UG Exam | Patrika News
परीक्षा

कौन दे सकता है NEET UG परीक्षा? आयु सीमा से लेकर विषय…जानें सबकुछ

NEET UG: नीट यूजी परीक्षा इस समय विवादों के घेरे में है। ऐसे में छात्रों के मन में बहुत से सवाल आ रहे हैं। अगर आप 2025 में पहली बार नीट यूजी परीक्षा देने वाले हैं या इसकी तैयारी शुरू कर रहे हैं तो ये सवाल-जवाब आपके काम आएंगे। 

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 07:54 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Eligibility
NEET UG: हर साल 12वीं के बाद लाखों छात्र नीट यूजी परीक्षा देते हैं। इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने ये परीक्षा दी थी। भारतीय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा में अच्छा स्कोर करना जरूरी है। नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है। यह यूजी व पीजी, दोनों स्तरों पर होती है। 
नीट यूजी परीक्षा इस समय विवादों के घेरे में है। ऐसे में छात्रों के मन में बहुत से सवाल आ रहे हैं। अगर आप 2025 में पहली बार नीट यूजी परीक्षा (NEET UG)  देने वाले हैं या इसकी तैयारी शुरू कर रहे हैं तो ये सवाल-जवाब आपके काम आएंगे। 
यह भी पढ़ें

BPSC TRE 3.0 Exam: एग्जाम देने से पहले देखें लें नियम, 19-22 जुलाई के बीच होगी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा कौन दे सकता है? 

ऐसे छात्र जो 12वीं के बाद एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसमें हर साल लाखों की संख्या में छात्र हिस्सा लेते हैं। इस परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा की शुरुआत से की जाती है।
यह भी पढ़ें

क्या सिर्फ कुछ छात्रों के लिए होगी CUET UG री-टेस्ट? जानिए क्या है पूरा मामला, कब होगा री-एग्जाम 

किस उम्र में दे सकते हैं नीट (NEET UG Age Limit) 

नीट यूजी परीक्षा देने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल है। सभी श्रेणी के कैंडिडेट की आयु 31 दिसंबर तक 17 साल होनी चाहिए (जिस साल आप एडमिशन चाहते हैं)। वहीं इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है। 
यह भी पढ़ें

मंडराया छात्रों पर संकट! रिजल्ट में देरी, लेट सेशन, दाखिले में दिक्कत और इन बातों से परेशान हैं स्टूडेंट्स 

नीट परीक्षा देने के लिए 12वीं में कितने अंक चाहिए 

  • सामान्य श्रेणी – 50% (शारीरिक रूप से विकलांग, पीएच – 45%)
  • ओबीसी/एससी/एसटी – 40% (पीएच – 40%)
  • (इस परीक्षा में गणित में हासिल किए गए मार्क्स शामिल नहीं किए जाएंगे) 

किन विषयों से पूछे जाते हैं सवाल 

नीट यूजी परीक्षा में तीन मुख्य विषय से सवाल पूछे जाते हैं, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी 

परीक्षा पात्रता (NEET UG Eligibility)

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) देने के लिए छात्रों का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा जो कैंडिडेट 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी नीट यूजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वे अभ्यर्थी जो साल 2025 में बोर्ड परीक्षा देंगे, वे नीट परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं। वहीं ऐसे छात्र बोर्ड की सुधार परीक्षा दे रहे हैं, वे भी इस एग्जाम (NEET UG) को दे सकते हैं। 

Hindi News / Education News / Exam / कौन दे सकता है NEET UG परीक्षा? आयु सीमा से लेकर विषय…जानें सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो