बोर्ड के अनुसार परीक्षा 01 मार्च को तृतीय भाषा के साथ शुरू होगी और 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं के फ़ार्म भरे थे वे MPBSE Board Exam 2019 Time Table बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एमपीबीएसई ने 2019 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं डेट शीट जारी की है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या एमपीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in से देखा जा सकता है। कक्षा 10 की परीक्षा मार्च 1 मार्च को संस्कृत, उर्दू, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, फारसी, अरबी, फ्रेंच, रूसी, कन्नड़ और उड़िया समेत तीसरी भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी।
बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को एग्जामिनेशन टैब पर या होम पेज पर दिए गए नई अपडेट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही विद्यार्थी को स्क्रीन पर PDF फॉर्मेट में टाइम टेबल दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट भी लिया जा सकता है।