scriptजूनियर इंजीनियर एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड | Junior engineer exam scorecard released, download from here | Patrika News
परीक्षा

जूनियर इंजीनियर एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

ये एग्जाम सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेइंग एवं कॉन्ट्रैक्ट्स की भर्ती के लिए एग्जाम की गई थी।

Jun 14, 2023 / 03:20 pm

Subodh Tripathi

ssc_a.jpg

SSC CGL result

Staff Selection Commission द्वारा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के लिए आयोजित की गई junior engineers की एग्जाम के scorecard जारी कर दिए गए हैं। ये एग्जाम सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेइंग एवं कॉन्ट्रैक्ट्स की भर्ती के लिए एग्जाम की गई थी।

 

जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2022 के स्कोरकार्ड जारी हो गए हैं, जो कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराई गई जूनियर इंजीनियर 2023 की एग्जाम में शामिल हुए थे, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें, हम स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे। 26 फरवरी को एसएससी 2023 जूनियर इंजीनियर एग्जाम हुई थी, जिसमें कैंडिडेट्स द्वारा पेपर 1 और 2 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर करीब 2798 कैंडिडेट्स को चयनित किया गया है।

इस प्रकार डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

-स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स ssc.nic.in लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद लॉगिन कर होमपेज पर क्लिक करें।
-अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
-अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।

 

आपको बतादें कि विभिन्न सरकारी भर्ती कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ही होती है। कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार से संबंद्ध एक संस्था है, जो समय समय पर विभिन्न प्रकार की एग्जाम करावाते हुए कर्मचारियों का चयन करती है, इस आयोग में एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव होता है। जिसका हेड ऑफिस दिल्ली में स्थित है।

क्या होता है स्कोर कार्ड

स्कोर कार्ड एक तरह से व्यक्ति द्वारा दी गई परीक्षा या किए प्रदर्शन की रिपोर्ट दर्शाता है, जिसे मार्कशीट भी कहा जा सकता है, इससे पता चलता है कि कैंडिडेट्स द्वारा जो एग्जाम दी गई है, उसके तहत उसे क्या परिणाम मिला है।

Hindi News / Education News / Exam / जूनियर इंजीनियर एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो