आखिरी तारीख
शेड्यूल के मुताबिक, गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन 24 अगस्त 2024 से शुरू होगा। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर है। केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कब होगी परीक्षा (Gate Exam 2025)
मिली जानकारी के अनुसार, IIT रुड़की परीक्षा का आयोजन साल 2025 के फरवरी महीने में करेगा। परीक्षा (Gate Exam 2025 Dates) की तारीख 1,2, 15 और 16 फरवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2025 को जारी होंगे। वहीं रिजल्ट जारी करने के लिए 19 मार्च 2025 का दिन निर्धारित किया गया है।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1800 रुपये देने होंगे। विदेशी छात्रों के लिए भी यही फीस है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए 900 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।