scriptGate Exam 2025: शेड्यूल हुआ जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, 24 अगस्त से करें अप्लाई | Gate Exam 2025 Schedule release by iit roorkee, registration begins from 24 august | Patrika News
परीक्षा

Gate Exam 2025: शेड्यूल हुआ जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, 24 अगस्त से करें अप्लाई

Gate Exam 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा की जानकारी जारी कर दी गई है। परीक्षा फरवरी महीने में होगी।

नई दिल्लीAug 18, 2024 / 11:33 am

Shambhavi Shivani

Gate Exam
Gate Exam 2025: गेट परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा की जानकारी जारी कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस ये परीक्षा दे रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए इंफॉर्मेशन ब्रॉशर की मदद से परीक्षा की डिटेल जानकारी जुटा सकते हैं। आईआईटी रुड़की ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। बता दें, आधिकारिक वेबसाइट का पता है, gate2025.iitr.ac.in. 

आखिरी तारीख 

शेड्यूल के मुताबिक, गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन 24 अगस्त 2024 से शुरू होगा। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर है। केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें

बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, संघ लोक सेवा आयोग में 45 पद पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी 

कब होगी परीक्षा (Gate Exam 2025)

मिली जानकारी के अनुसार, IIT रुड़की परीक्षा का आयोजन साल 2025 के फरवरी महीने में करेगा। परीक्षा (Gate Exam 2025 Dates) की तारीख 1,2, 15 और 16 फरवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2025 को जारी होंगे। वहीं रिजल्ट जारी करने के लिए 19 मार्च 2025 का दिन निर्धारित किया गया है। 
यह भी पढ़ें
 

पहले प्रयास में होना है सफल तो अपनाएं ये टिप्स, मिल जाएगा IIT में एडमिशन

आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1800 रुपये देने होंगे। विदेशी छात्रों के लिए भी यही फीस है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए 900 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। 

Hindi News / Education News / Exam / Gate Exam 2025: शेड्यूल हुआ जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, 24 अगस्त से करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो