scriptBPSC TRE 3.0 Exam: एग्जाम देने से पहले देखें लें नियम, 19-22 जुलाई के बीच होगी परीक्षा  | BPSC TRE 3.0 Exam News New Guidelines, BPSC TRE News | Patrika News
परीक्षा

BPSC TRE 3.0 Exam: एग्जाम देने से पहले देखें लें नियम, 19-22 जुलाई के बीच होगी परीक्षा 

BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं बीपीएससी ने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है। 

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 11:44 am

Shambhavi Shivani

BPSC TRE Exam
BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं बीपीएससी ने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है। 

कब होगी परीक्षा? (BPSC TRE 3.0)

टीआरई 3.0 एग्जाम के लिए 27 जिलों में चार सौ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। 19 को कक्षा 6-8 के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी। 21 को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें

Alert! CBSE के नाम पर ये संगठन कर रहा है फ्रॉर्ड, यहां देखें नोटिस 

इतनी सीट्स के लिए होगी परीक्षा 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए 87,774 पद भरे जाएंगे। बता दें, तीसरे चरण की परीक्षा मार्च महीने में ली गई थी। हालांकि, पेपर लीक होने के बाद पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़ी। 
BPSC TRE Exam Time Table

देखें गाइडलाइन्स (BPSC TRE 3.0 Guidelines)

  • अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर निर्धारित जगह पर ही फोटो चिपकाएं और राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएं। साथ ही बताए गए स्थान पर हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा में अपने हस्ताक्षर कर लें।
  • एक रंगीन फोटो अपने एडमिट कार्ड पर चिपकाएं और एक अपने साथ रखें। परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएं।
  • अभ्यर्थी अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड अपने साथ रखना न भूलें। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व संबंधित दस्तावेजों के मिलान के बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे।

Hindi News/ Education News / Exam / BPSC TRE 3.0 Exam: एग्जाम देने से पहले देखें लें नियम, 19-22 जुलाई के बीच होगी परीक्षा 

ट्रेंडिंग वीडियो