एक छात्र ने सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का नाम लिख दिया है। वहीं एक अन्य छात्र ने अवध भाषा में राम भजन लिख दिया और अंत में लिखा जय श्री राम और जय सीता मईया। हालांकि, हम इस तरह की किसी भी वायरल आंसर शीट की सत्यता की पुष्टि नहीं करते। ये आंसर शीट इस साल की है या नहीं इसे लेकर हमारे पास अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है।
वहीं एक छात्रा ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के कारण वो पढ़ नहीं पाई थी और इस वजह से उसने आंसर शीट में कुछ लिखा नहीं है। यही नहीं छात्रा ने बताया कि उसकी तबियत भी खराब है और कॉपी जांचने वाले शिक्षक से गुहार लगाई कि उसे नंबर दे दिया जाए। छात्रा ने लिखा कि जो भी शिक्षक मेरी कॉपी चेक करेंगे वो मुझे अच्छा नंबर देंगे ताकि मैं भविष्य में साहसी लड़की बनूं। मुझे आशा है कि आप मेरी हालत समझेंगे।
एक अन्य छात्र ने बजरंगबली की पूजा के लिए छुट्टी मांगी। छात्र ने खुद को हनुमान भक्त बताकर पूजा करने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन लिख दिया। विद्यार्थी ने लिखा कि वो हनुमान का बहुत बड़ा भक्त है और उसे पूजा करने के लिए छुट्टी चाहिए।
बता दें कि बिहार बोर्ड हर साल फरवरी से मार्च के महीने में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। वहीं इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15-23 फरवरी तक चली थी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1-12 फरवरी तक हुई थी। अब कॉपी जांची जा रही है। छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।