scriptJEE Main 2025 Dress Code: कल से शुरू है जेईई परीक्षा, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड, देखें यहां | JEE Main 2025 Dress Code for male and female candidates | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025 Dress Code: कल से शुरू है जेईई परीक्षा, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड, देखें यहां

JEE Main 2025 Dress Code Guidelines: जेईई मेन परीक्षा कल से यानी कि 22 जनवरी 2025 से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर एनटीए ने साफतौर पर दिशा-निर्देश जारी किया है।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 11:54 am

Shambhavi Shivani

JEE Main 2025 Dress Code
JEE Main 2025 Dress Code Guidelines: जेईई मेन परीक्षा कल से यानी कि 22 जनवरी 2025 से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर एनटीए ने साफतौर पर दिशा-निर्देश जारी किया है। परीक्षा केंद्र पर कई चीजें ले जाने पर प्रतिबंध है। वहीं ड्रेस कोड को लेकर भी एनटीए ने खास गाइडलाइंस जारी किया है। हालांकि, ड्रेस कोड फिक्स नहीं किया गया है। लेकिन जांच के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए छात्रों को दिशा-निर्देश पालन करने की सलाह दी जाती है। 

एनटीए ने ड्रेस कोड को लेकर जारी किया नोटिस (NTA Guidelines For JEE Main 2025 Dress Code)

एनटीए ने ड्रेस कोड को लेकर नोटिस जारी कर कहा कि छात्रों का ड्रेस कोड सादा और आरामदायक होना चाहिए। ऐसे कपड़े न पहनें जिससे जांच के समय असुविधा का सामना करना पड़े। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे धातु की वस्तुओं या ज्वेलरी पहनने से बचें। कपड़े मौसम के अनुरूप और हल्के होने चाहिए। 
यह भी पढ़ें

पिता ने की दिन-रात की मजदूरी पर नहीं रुकने दी बेटे की पढ़ाई, बेटे ने एक साल में निकाली 4 सरकारी नौकरी

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए ड्रेस कोड (JEE Main 2025 Dress Code For Male Candidates) 

कपड़ों में किसी प्रकार का मेटेलिक कंपोनेंट या बकल्स नहीं होने चाहिए

कैंडिडेट्स टोपी, मफलर समेत ऐसे कपड़ों से बचें जिससे सिर ढकता हो 
मौसम के अनुरूप हल्के सांस लेने वाले कपड़े पहनें 

किसी प्रकार के आभूषण जैसे कि कंगन, अंगूठी आदि के इस्तेमाल से बचें 

मोटी तलवों वाले जूते पहनने से बचें, सैंडल और स्लीपर पहनें 
यह भी पढ़ें

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने किस स्कूल से की है पढ़ाई 

महिला कैंडिडेट्स के लिए ड्रेस कोड (JEE Main 2025 Dress Code For Female Candidates) 

दुपट्टा, स्कार्फ या इस तरह के कपड़े पहनने से बचें 

किसी प्रकार के आभूषण जैसे कि कंगन, अंगूठी आदि के इस्तेमाल से बचें 
सादा और आरामदायक कपड़े पहनें जो मौसम के अनुरूप हो 

भारी चीजें और सन ग्लासेज आदि पहनने से बचें 

इन चीजों का रखें ध्यान (JEE Main 2025 Exam)

जेईई परीक्षा के लिए एडमटि कार्ड जारी कर दिया गया है। इसे डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी और दो-तीन फोटो अवश्य रख लें। जेईई मेन परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी जांच करानी होगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। परीक्षा केंद्र पर सभी तरह के जांच आदि के कारण कम से कम परीक्षा से शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचें। 

Hindi News / Education News / JEE Main 2025 Dress Code: कल से शुरू है जेईई परीक्षा, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड, देखें यहां

ट्रेंडिंग वीडियो