क्या है सीटीईटी एग्जाम
इस एगजाम को पास करने वाले कैंडिडेट को देशभर के केंद्रीय, नवोदय और आर्मी स्कूलों में निकलने वाली भर्ती में आवेदन करने की पात्रता मिल जाती है, यही कारण है कि सीबीएसई हर साल दो बार यह एग्जाम करवाती है, इस एग्जाम में हर साल लाखों की संख्या में कैंडिेडेट शामिल होते हैं।
सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2023 एग्जाम की तारीख 20 अगस्त 2023 घोषित कर दी हैं, इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है, सीबीएसई ने जारी किए गए नोटिस में बताया कि 17 वें सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी, ये परीक्षा अब पेन पेपर पर होगी, साथ ही यह भी लिखा है कि इस संबंध में जारी किए गए डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में परीक्षा, सिलेबस, भाषा, आयोदन योग्यता व अन्य संबंधित सूचनाएं पहले से ही सीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सीबीएसई साल में दो बार सीटीईटी एग्जाम आयोजित करता है, जिसमें पहली जुलाई और दूसरी दिसंबर के नाम से होती है, इस बार जुलाई वाली एग्जाम 20 अगस्त को हो रही है, सीटीईटी के दो पेपर में से पहले पेपर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए होती है, वहीं सीटीईटी का दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए होती है, सीटीईटी पास करने वाले कैंडिडेट देशभर के किसी भी केंद्रीय, नवोदय या आर्मी विद्यालयों में निकलने वाली भर्ती में अप्लाई करने के पात्र हो जाते हैं।