ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानः भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने की इमरान खान से मुलाकात, दिया खास तोहफा
कई देशों में काम कर चुकी हैं रूचि घनश्याम
रूचि घनश्याम इससे पहले विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव रह चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने घाना में मार्च 2008 से अक्टूबर 2011 तक भारतीय के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा रूचि बेल्जियम, नेपाल और सीरिया में भारतीय दूतावास में राजनयिक के तौर पर काम किया है। रूचि घनश्याम ने मई 2004 से मार्च 2008 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने अगस्त 2000 से मार्च 2004 तक विदेश मंत्रालय में निदेशक (पाकिस्तान) के रूप में कार्य किया। इससे पहले, उन्होंने जून 2013 से दिसंबर 2016 तक श्रीलंका में भी कार्य किया है।
ये भी पढ़ेंः BIG NEWS: खुलासा: पाकिस्तान की जेल में कैद हैं 311 भारतीय, हर रोज यातनाओं के बीच गुजर रही दिन और रात
रूचि घनश्याम पर बड़ी जिम्मेदारी
रूचि घनश्याम को भारत सरकार ने काफी उम्मीदों के साथ ब्रिटेन भेजा है। दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चाहती थीं कि ब्रिटेन जैसे देश में किसी अनुभवी को मौका दिया जाए जो मजबूती से भारत का पक्ष रख सके। ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। इसके अलावा भगोड़ा माल्या भी लंदन में रह रहा है। जिसको भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में रूचि घनश्याम को ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त बनाकर भारत सरकार ने उन पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।