प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉनसन को पदभार संभालने के बाद बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि आपकी सफलता की कामना करता हूं । साथ ही सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन की साझेदारी को और मजबूती मिलेगी ऐसी आपसे आशा करता हूं।
बोरिस जॉनसन ने किया ट्वीट
चुनाव जीतने के बाद बोरिस जॉनसन ने इस अभियान में शामिल लोगों को धन्यवाद किया और अपने प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को बधाई दी।
जॉनसन ने कहा कि हंट उत्कृष्ट विचारों के साथ आगे आए हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि वह हंट को अपने साथ लाने की योजना बना रहे हैं।
मेरे लिए किए गए अविश्वसनीय सम्मान के लिए आप सभी का धन्यवाद। चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया है और अब हमारे देश और पार्टी को एकजुट करने, ब्रेक्सिट देने और कॉर्बिन को हराने के लिए काम शुरू करने का समय है। मैं आपके आत्मविश्वास को चुकाने के लिए लगातार काम करूंगा।
लगा बधाईयों का तांता
कंजर्वेटिव पार्टी का चुनाव जीतने पर दुनिया भर से बोरिस जॉनसन को बधाई देने का तांता लग गया। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को सबसे पहले बधाई दी। डोनाल्ड ट्रम्प ने बोरिस जॉनसन को एक दोस्त के रूप में प्रशंसा की और उन्होंने थेरेसा मे के पीएम पद पर रहते हुए भी उन्हें एक संभावित प्रधानमंत्री के रूप में बताया था।
कौन हैं बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन 35 वर्ष की उम्र में एक प्रतिष्ठित साप्ताहिक अखबार के प्रधान संपादक बने, लेकिन उन्हें टाइम्स ऑफ लंदन में उनकी पहली नौकरी से निकाल दिया गया था।
वे एक उदार रूढ़ीवादी हैं, जो अप्रवासियों के समर्थक हैं। वे एक बार प्रवासियों के गौरव मार्च में भी शामिल हुए थे। वे विदेश सचिव भी रहे हैं, लेकिन लंदन के मेयर के रूप में उन्होंने ख्याति अर्जित की।
बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के तारणहार बनेंगे या मुसीबत साबित होंगे!
जॉनसन के आठ वर्ष के कार्यकाल में अपराधों में गिरावट आई, निर्माण कार्यों में तेजी और यातायात संकट को 50 फीसदी तक कम कर दिया। 2016 के जनमत संग्रह में ब्रेग्जिट के लिए लीव अभियान का नेतृत्व किया।
ये सारी खासियत उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में थेरेसा मे का आदर्श उत्तराधिकारी बनाता है। जॉनसन ने 31 अक्टूबर को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने का वादा किया है, सौदा हो या न हो।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.