scriptअग्निपथ योजना के समर्थन मे उतरे युवा, एडवांस तैयारी के लिए प्राइवेट ट्रेनिंग.. | Youth supporting to Agneepath scheme Advance preparation in etawah | Patrika News
इटावा

अग्निपथ योजना के समर्थन मे उतरे युवा, एडवांस तैयारी के लिए प्राइवेट ट्रेनिंग..

केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कुछ हिस्सो मे विरोध किया जा रहा हो लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा के सैकडो युवाओ ने अग्निपथ योजना का समर्थन कर प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है । सेना प्रशिक्षण की यह तस्वीर उन युवाओ के मंुह पर तमाचा माना जा सकता है जो इस योजना का विरोध करने मे जुटे हुए है।

इटावाJun 24, 2022 / 05:35 pm

Dinesh Mishra

Private Training in Etawah to Join Indian Army

Private Training in Etawah to Join Indian Army

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की लखना में एक निजी संस्था से जुड़े कई युवा सेना में अपना भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब उन युवाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का वो समर्थन करते हैं। सेना मे भर्ती की तैयारी करने वाले संजय ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी तादाद में भर्ती आई है और इस भर्ती से ज्यादा युवाओं को सेना में जाने का अवसर मिलेगा। युवा ने हिंसा को लेकर कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और ये आज़ादी बिना हिंसा के जीती भी। हमें अगर किसी चीज़ का विरोध करना भी है तो हिंसा करना कोई रास्ता नहीं है बल्कि शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। हिंसा कोई रास्ता नहीं है। युवा ने कहा कि अगर हमारे मॉ बाप कड़ा फैसला लेते हैं तो क्या हम आने घर में आग लगा देंगे। देश की संपत्ति हमारी संपत्ति है और इसको नुकसान पहुंचाना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है।
संजय ने कहा कि सरकार 4 साल की जगह इसकी कुछ अवधि बढ़ा सकती थी। साथ ही युवा ने पेंशन को लेकर कहा कि शायद 4 साल की नियुक्ति रक्षा बजट बढ़ाने को लेकर की जा रही है। अगर ऐसा है तो सभी नेताओं की भी पेंशन खत्म होनी चाहिए, इससे काफी रुपया बचेगा और उस रुपए को सेना के ऊपर लगा देना चाहिए।
नवयुवक अभय प्रताप सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि सरकार द्वारा लाई गई योजना काफी अच्छी है। इस योजना सर अधिक सर अधिक युवाओं को मौका मिलेगा और 4 साल के बाद 25 प्रतिशत युवाओं को सरकार परमानेंट भी कर रही है। साथ ही 4 साल बाद जो युवा बाहर आएंगे उन्हें 12 लाख रुपए भी मिलेंगे। सरकार जो योजना लाई है उसका हम समर्थन करते हैं। युवा ने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा की है, उनका समर्थन हम बिल्कुल नहीं करते हैं।
सेना मे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओ का कहना था कि देश सेवा हमारे लिए सर्वाेपरि है। लेकिन सरकार को उन युवाओं की ओर ध्यान देना होगा, जिन्होंने परीक्षा पास की है। जिनकी जोइनिंग होनी थी, उनके लिए सरकार को कुछ ज़रूर सोचना चाहिए। क्योंकि कड़ी मेहनत करके उन्होंने सभी परीक्षाएँ पास की हैं। हमें आशा है कि सरकार उन युवाओं के बारे में ज़रूर कुछ सोचेगी।
सेना में जाने की तैयारी कर रही छात्रा मधु ने कहा कि सरकार अगर इस योजना को लेकर आई है तो कहीं न कहीं कुछ सोच समझकर ही लाई होगी। छात्रा ने कहा कि हिंसा करना कोई रास्ता नहीं है। यह भर्ती काफी वक्त बाद आई है। इस भर्ती से ज़्यादा से ज़्यादा युवा सेना से जुड़ पाएंगे। इस हिंसा से आम जनता का ही नुकसान हुआ है। लोग काफी मुश्किल से सब कुछ ले पाते हैं और इस हिंसा में कई लोगों का काफी नुकसान हुआ है।

भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने कहा कि अग्निपथ के सर्टिफिकेट से सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों में कुछ प्रतिशत की छूट मिल सकती है। हम अग्निपथ स्कीम के समर्थन में है, ऐसे में एक युवा को देश की सेवा करने का सौभाग्य भी मिलेगा।

संस्था संचालक जंग बहादुर सिंह ने कहा कि देश की संपत्ति हमारी सबकी संपत्ति है और उसको इस तरह से तहस-नहस करना कहीं से भी उचित नहीं है। युवा अभी इस योजना को लेकर भ्रमित हैं। अग्निपथ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी और अधिक युवाओं को इस योजना के तहत देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अगर कोई योजना बनाई है तो कुछ सोच समझकर ही बनाई होगी। इस योजना से रोजगार के ज़्यादा अवसर पैदा होंगे। इस योजना से पहले भर्ती होती थी तो क्या उसमें सभी युवा चयनित हो जाते थे ? उसमें से भी 75 प्रतिशत युवा बाहर आ जाते थे। उन्होंने कहा कि मेरी एकेडमी में जितने भी हैं सभी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। हमारे सभी बच्चे अग्निपथ योजना का समर्थन कर रहे हैं।

Hindi News / Etawah / अग्निपथ योजना के समर्थन मे उतरे युवा, एडवांस तैयारी के लिए प्राइवेट ट्रेनिंग..

ट्रेंडिंग वीडियो