विदेशों में ही हो सकता है मासूम देव का इलाज, सीएम ऑफिस से मिली 5 लाख की मदद, डॉक्टरों ने कहा- दो करोड़ चाहिए
गांव में सब्जी बेचता है दीपकइटावा जिले के छोटे से गांव लवेदी का दीपक गांव में सब्जी की छोटी सी दुकान चलाता है। भारतीय स्टेट बैंक लवेदी में उसका बचत खाता है। सोमवार को खाते से लेनदेन के बाद उसने पासबुक में एंट्री कराई तो अकाउंट में 3 करोड़ 94 लाख रुपए देखकर उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं। बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो बैंक ने तुरंत ही उसके खाते से लेनदेन पर बैन लगा दिया।
बैंक मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि खातेदार के अकाउंट में 39 हजार रुपए हैं। सर्वर में इरर के कारण पासबुक में गलत एंट्री हो गई थी, जिसे सही करा दिया गया है। फिलहाल, खाता होल्ड पर है, जिसे सही होने के बाद वह पहले की तरह बैंक से लेनदेन कर सकेगा।