scriptइटावा के दो जवानों को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिह्न | Two police officers to get DGP prashansa chinh | Patrika News
इटावा

इटावा के दो जवानों को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिह्न

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इटावा जनपद के दो अपराध शाखा के जवानों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न मिलेगा ।

इटावाAug 14, 2019 / 11:03 pm

Abhishek Gupta

Samman

Samman

इटावा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इटावा जनपद के दो अपराध शाखा के जवानों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न मिलेगा । इन्हें सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान उन्हें एडीजी जोन कानपुर द्वारा दिया जाएगा। एसएसपी संतोष कुमार मिश्र ने बुधवार को यहॉ बताया कि एक वर्ष में अपराध शाखा में तैनात जवानों विपिन कुमार व प्रवीण कुमार ने जनपद में हुईं पुलिस मुठभेड़ों में काफी सराहनीय कार्य किया है।
ये भी पढ़ें- रुस से लौटे सीएम योगी ने तुंरत की प्रेस वार्ता, की बहुत बड़ी घोषणा, किसानों के लिए आई खुशखबरी

एक दर्जन जवानों को किया जाएगा सम्मानित-

उन्होंने कहा कि इन दोनों जवानों के अदम्य साहस को देखते हुए उनकी तरफ से पुरस्कार देने की सिफारिश की गई थी। जिसके तहत उन्हें डीजीपी द्वारा प्रशंसा चिह्न के लिए चयनित किया गया है । उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के एक दर्जन जवानों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिनमें यूपी-100, थानों के सिपाही व अन्य काम करने वाले जवान शामिल हैं। सभी को पुलिस लाइन में सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Etawah / इटावा के दो जवानों को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिह्न

ट्रेंडिंग वीडियो