ये भी पढ़ें- पिता मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश हुए भावुक, मध्य प्रदेश से सीधे आए लखनऊ, कही बड़ी बात अखिलेश पर साधा निशानाा- शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ अपने भतीजे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों ने कभी भी जमीनी तौर पर कोई काम नहीं किया, वो आज बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हैं।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी पर अखिलेश आक्रोशित, आनन-फानन में की धमाकेदार घोषणा, भाजपा का प्लान हुआ चौपट नेताजी को आना चाहिए था- शिवपाल अपने जन्मदिन समारोह में सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के न पहुंचने को ले कर उनके भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव बेहद तल्ख हो गये और मुलायम को चापलूसों ओर चुगुलखोरों से घिरा हुआ बताते नजर आए। उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की भी कामना की है। शिवपाल ने कहा कि नेताजी को जन्मदिन समारोह में आना चाहिए था, लेकिन वो नहीं आये। कोई बात नहीं, नेता जी के ना आने से एक बात साफ होती हुई दिख रही है कि वह चापलूसों और चुगुलखोरों से घिरे हैं। इसी वजह से वह जन्मदिन समारोह में नहीं आये।
भले ही वो सपा से लड़े, हम छोड़ेंगे उनके लिए सीट- भले ही नेता जी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ेगे तो भी हम उनके लिए सीट छोड़ेगे। नेता जी चुगलखारों और चालपूसों से दूर रहें। कोई बात नहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मैं अपनी एक सीट नेता की के नाम कर दी है, जिस पर नेताजी को पार्टी का समर्थन रहेगा और उनको हर हाल में संसद पहुंचाने का काम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता करेगा।
नेताजी को अब तो समझ आ जानी चाहिए- उन्होंने कहा कि नेताजी को अब तो समझ आ जानी चाहिए कि उनका अपमान करने वाले और इज्जत देने वाले कौन लोग हैं। यह वही लोग हैं जिनको चुगल खोर और चापलूस बार-बार कहा जा रहा है, जिनकी सलाह नेताजी मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने नेता जी की बहुत सेवा की है, जो बात नेता जी ने कही वो भी हमने मानी है। भले ही वो गलत बात हो या फिर सही रही हो। इतने अहित और इतना अपमान की वजह से समाजवादी पार्टी बहुत कमजोर हो चुकी है। समाजवादी पार्टी जहॉ पर समाजवाद की बात करती थी। अब वह अपने उद्देश्यों से भटक चुकी है।
उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसंबर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का सम्मेलन लखनऊ में होगा जिसमे सभी को आना है। सभी से शिवपाल सिंह ने हाथ उठवा कर वादा भी किया।