ये भी पढ़ें- होली पर बड़े भाई मुलायम का आशीर्वाद लेने इटावा पहुंचे शिवपाल, फिर चुनाव को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान गरीबी खत्म करनी है- नेता जी ने सभी को बधाई देते हुए नौजवानों से कहा कि हम लोगों के बाद आप को यह समाजवादी आंदोलन संभालना है। उन्होंने कामना की कि सभी स्वस्थ्य, संपन्न और सभी को लंबी उम्र मिले। उन्होंने आगे कहा कि गरीबी को हटाना है। हम उम्मीद करते हैं कि यह सारे नौजवान बड़े व्यक्ति बनेंगे, लेकिन समाजवादी आंदोलन को जीवन भर आगे बढ़ाना है। इसी से गरीबी खत्म होगी।
महिलाओं का करें सम्मान- उन्होंने आगे महिलाओं के सम्मान पर जोर डाला। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि घर में भाभी, बहन, मां का सम्मान जरूर करें क्योंकि हमारा अनुभव है, कि जब तक हम महिलाओं का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक तरक्की नहीं कर सकते हैं। एक दिन हम मंच पर लोहिया जी का भाषण सुन रहे थे, तब उन्होंने नाराजगी जाहिर की और मंच से उतर गए। उस समय मंच पर एक भी महिला नहीं थी। लोहिया जी पीछे बैठी महिलाओं को लेकर मंच पर आए। आज भी मंच पर एक भी महिला नहीं दिख रही हैं। राजनीति में जब तक महिलाओं की संख्या नहीं बढ़ेगी तब तक सफलता नहीं मिलेगी। महिलाओं की संख्या कम हो रही है। महिलाएं राजनीति में हो तो वह घर में अंदर जाकर वोट मांगेंगे। नेताजी ने पूर्व सांसद फूलन देवी का नाम लेते हुए कहा कि कितना संघर्ष किया था फूलन देवी ने और कहां से कहां पहुंची थी।
चुनाव की तैयारी कर लें- उन्होंने कहा कि आगे आने वाला चुनाव आपका है इसकी तैयारी पूरी तरह कर लो। नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि आप लोग समाजवादी विचारधारा जरूर पढ़िए। अगर आपने लोहिया जी, जय प्रकाश के भाषण एक बार सुन लिए तो आप समाजवादी हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी की चार बार सरकार बनी। वह नौजवानों की मेहनत का परिणाम था, इसलिए हम सभी का स्वागत करते हैं।