दरअसल, अभी तक आपने हिंदी फिल्मों में जो शादी के लिए होने वाले एग्रीमेंट की प्रक्रिया को देखा होगा, लेकिन इटावा जिले की भरथना तहसील में यह सच हो गया। यहां की निवासी दुल्हन ने दूल्हे से एक एग्रीमेंट साइन कराया है। इसमें बाकायदा लिखा गया है कि दोनों की शादी फरवरी में होगी। इसके बाद यह एग्रीमेंट विशेष चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मामला इटावा के भरथना थानाक्षेत्र के गांव समसपुरा मुड़ैना का है। यहां की निवासी एक लड़की की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 5 दिसंबर को औरैया निवासी लड़के से शादी होनी थी, लेकिन शादी वाले दिन दूल्हा आलू बेचने कानपुर चला गया। जहां से लौटने में उसे देर हो गई और शादी टल गई।