नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 क्लोन एक्सप्रेस इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। जिसका आने का निश्चित समय 4:13 था। लेकिन गाड़ी लेट से सराय भूपत रेलवे स्टेशन पहुंची। 5:49 पर गाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी।
अमृतसर से कटे नाजुक अंग के साथ युवक का शव पहुंचा घर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्टेशन मास्टर ने देखा कि एस-1 कोच से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तत्काल गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते यात्री ट्रेन से कूद पड़े। लेकिन आग की लपटें ऊंची उठने लगी। देखते-देखते आग ने तीन डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी है।