Fake TET mark sheet getting job बेसिक शिक्षा विभाग ने 2020 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंक पत्रों की जांच कराई गई। जांच के दौरान ताखा विकासखंड में चार, चकरनगर विकासखंड में दो, बसरेहर और भरथना विकासखंड में एक-एक शिक्षक के अंक पत्र फर्जी पाए गए। इन शिक्षकों में उपेंद्र यादव, सौरभ श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, योगेंद्र कुमार, राजवीर सिंह, विकास कुमार, दिलीप सिंह, शैलेंद्र प्रताप शामिल है।
क्या कहते हैं इटावा के प्रभारी बीएसए?
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज ने बताया कि सत्यापन के दौरान 8 शिक्षकों के अंक पर फर्जी पाए गए थे। इसके बाद इन सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। फर्जी अंक पत्र पाए जाने पर शासन के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीते 4 अक्टूबर को सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। इन सभी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई है।