scriptफर्जी टेट अंक पत्र से नौकरी का मामला: आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त | Fake TET mark sheet getting job, Services of eight teachers terminated | Patrika News
इटावा

फर्जी टेट अंक पत्र से नौकरी का मामला: आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

Fake TET mark sheet getting job इटावा में शिक्षक पात्रता परीक्षा के फर्जी अंक पत्र से नौकरी करने वाले 8 शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। जिनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने की संस्तुति की गई है।

इटावाOct 20, 2024 / 10:07 pm

Narendra Awasthi

आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
Fake TET mark sheet getting job उत्तर प्रदेश के इटावा में आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है जिन्होंने फर्जी शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी प्राप्त की थी। अब इन शिक्षकों से वसूली की तैयारी है। मामला 2011 के शिक्षक पात्रता परीक्षा डेट से जुड़ा है जिसमें फेल होने के बाद भी जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की गई थी अब विभागीय जांच में मामला खुल रहा है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि फर्जी अंक पत्र पाए जाने के बाद शासन के आदेश अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

कानपुर देहात: दुष्कर्म और हत्या मामले में एसपी ने चौकी प्रभारी के बाद थाना प्रभारी को भी किया निलंबित

Fake TET mark sheet getting job बेसिक शिक्षा विभाग ने 2020 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंक पत्रों की जांच कराई गई। जांच के दौरान ताखा विकासखंड में चार, चकरनगर विकासखंड में दो, बसरेहर और भरथना विकासखंड में एक-एक शिक्षक के अंक पत्र फर्जी पाए गए। इन शिक्षकों में उपेंद्र यादव, सौरभ श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, योगेंद्र कुमार, राजवीर सिंह, विकास कुमार, दिलीप सिंह, शैलेंद्र प्रताप शामिल है।

क्या कहते हैं इटावा के प्रभारी बीएसए?

प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज ने बताया कि सत्यापन के दौरान 8 शिक्षकों के अंक पर फर्जी पाए गए थे। इसके बाद इन सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। फर्जी अंक पत्र पाए जाने पर शासन के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीते 4 अक्टूबर को सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। इन सभी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई है।

Hindi News / Etawah / फर्जी टेट अंक पत्र से नौकरी का मामला: आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

ट्रेंडिंग वीडियो