मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर दोपहर को 3:35 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद सीएम 3:40 मिनट पर सैनिक पड़ाव के लिए कार से रवाना होंगे। जनसभा स्थल पर सीएम का आगमन 3:50 बजे होगा। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ 144 करोड़ की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण और 139 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 33 विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर विभागवार कार्य का जायजा लेंगे। इसके साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। यहां से सीएम शाम पांच बजे कलक्ट्रेट सभागार को रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री 05:10 मिनट पर कलक्ट्रेट सभागार में भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान बैठक में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत ब्रज प्रांत के कई नेता मौजूद रहेंगे। करीब 40 मिनट की बैठक में पार्टी के हाल को लेकर जानकारी जुटाएंगे। वहीं योजनाओं की सही स्थिति की जानकारी लेंगे। इसके बाद 5.50 बजे से विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी।
एटा में रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में ठहरेंगे। 23 जुलाई को सुबह 09:30 बजे निरीक्षण भवन से मॉडल स्कूल कार द्वारा पहुंचेगे। 09:40 बजे से 10:00 बजे तक मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बैग वितरण और पुस्तक वितरण करेंगे, इसके बाद 10:10 बजे पुलिस लाइन से हैलीपैड से वापस रवाना हो जाएंगे।